Adipurush Film Download diract link

रिलीज होते ही छाई ‘आदिपुरुष’… प्रभास की एंट्री और एक्शन देख झूमे फैंस, इस बात ने किया दर्शकों को निराश

Adipurush Film Review : प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2023 / 01:04 PM IST
,
Published Date: June 16, 2023 1:04 pm IST

मुंबई : Adipurush Film Review : फैंस को जिस पल का इन्तजार था आखिर वो पल आ ही गया। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस आने लगे हैं। अगर अभी तक आपने मूवी टिकट बुक नहीं की है, तो फिल्म की तारीफ सुनने के बाद आप तुरंत आदिपुरुष को देखने का प्लान बनाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : ‘आदिपुरुष’ देखने सिनेमा हॉल पहुंचे बंजरबली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो 

प्रभास के एंट्री सीन पर झूमे फैंस

Adipurush Film Review : सोशल मीडिया पर प्रभास की फिल्म को लेकर गजब दीवानगी देखने को मिल रही है। प्रभास फैंस खुशी से झूम रहे हैं। थियेटर्स से बाहर निकलकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। ट्विटर रिएक्शंस की मानें तो प्रभास की फिल्म हिट है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद लगता है अब प्रभास ‘बाहुबली’ जैसी सक्सेस दोहराने वाले हैं। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं। फैंस को सबसे ज्यादा प्रभास का एंट्री सीन पसंद आया है। एक्शन सीक्वेंस देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। उनका कहना है आदिपुरुष फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन है। स्क्रीनप्ले और म्यूजिक की सराहना लोग कर रहे हैं। फैंस को फर्स्ट हाफ बेहद पसंद आया है। उनका कहना है सेकंड हाफ को थोड़ा खींचा गया है।

फिल्म के कई सीन्स देख लोगों को बाहुबली का प्रभास याद आ गया है। आदिपुरुष में भगवान राम के पिता का रोल किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रभास ने किया है। ये इत्तेफाक लोगों को बाहुबली से कनेक्ट करा रहा है। बाहुबली में प्रभास ने ही बाप-बेटे दोनों का रोल प्ले किया है। अब राम के साथ-साथ राजा दशरथ के रोल में प्रभास अन्ना को देख फैंस गदगद हो गए हैं। राम-सीता (प्रभास-कृति सेनन) का स्वयंवर, रावण वध का सीन भी वायरल है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Elections 2023: 26 गांव के किसानों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, स्टाम्प पर संकल्प पत्र भी भरा, जानिए वजह

VFX की हो रही आलोचना

Adipurush Film Review : फिल्म आदिपुरुष के कुछ माइन्स पॉइंट्स भी हैं। जिन्हें बताने से लोग हिचक नहीं रहे हैं। उनके मुताबिक, वीएफएक्स को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था। VFX की आलोचना हो रही है। बावजूद इसके लोगों को मानना है इस फिल्म को एक चांस दिया जाना चाहिए। यूजर्स ने इसे मॉर्डन जमाने की रामायण बताया है।

यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा? कहा- पूरी नहीं होती जरूरतें, कर रहे ये काम

पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है फिल्म

Adipurush Film Review : अटकलें हैं आदिपुरुष पहले दिन बंपर कमाई करने वाली है। हिंदी में आदिपुरुष 30 करोड़ कमा सकती है। इंडिया में इसका ओवरऑल फर्स्ट डे कलेक्शन 80 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है। इसे हिस्टोरिक ओपनिंग मिलने की काफी संभावना है। कहा जा रहा है प्रभास की मूवी बॉक्स ऑफिस पर पठान, बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ 2 को पीछे छोड़ सकती है। आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। इसमें प्रभास ने राम और कृति सेनन ने सीता का रोल प्ले किया है। रावण बने हैं सैफ अली खान। हनुमान का रोल देवदत्त नागे ने प्ले किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें