नई दिल्ली: Adipurush Ban प्रभास की फिल्म आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद से मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक ओर प्रभास के फैन्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म देखने के बाद कई लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है। लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जिन्होंने इस फिल्म पर प्रतिबंध की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका दायर करने वाले शख्स का कहना है कि इस फिल्म में भगवान राम द्वारा रामायण और संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है।
Read More: GST अधीक्षक का बंगला देख CBI हुई हैरान, आय से अधिक संपत्ति का मामला हो सकता है दर्ज
Adipurush Ban वहीं, दूसरी ओर फिल्म का नेपाल में भी जमकर विरोध हो रहा है। यहां तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा द गई है। शहर के मेयर ने निर्माताओं से कहा है कि सीता के जन्मस्थान के बारे में गलती सुधारें और सही जानकारी दें। मेयर ने फेसबुक पर लिखा कि जब तक दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ में निहित ‘जानकी भारत की बेटी है’ लाइन न केवल नेपाल में बल्कि भारत में भी हटा दी जाती है, तब तक काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी (एसआईसी) में कोई भी हिंदी फिल्म चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नेपाल के फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने भी कहा कि सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने की इजाजत तभी दी जाएगी, जब ‘सीता को भारत की बेटी’ बताने वाले डायलॉग को बदल दिया जाएगा। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार सीता का जन्म जनकपुर में हुआ माना जाता है, जो नेपाल में स्थित है। शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट में निर्माताओं से तीन दिनों के भीतर डायलॉग बदलने को कहा है।
आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विवाद खड़ा हुआ था जिसमें राम, सीता, हनुमान और रावण के किरदार एवं लुक पर कई संगठनों ने एतराज जताया था। इन सब विवादों के बाद ओम राउत ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी।
Model Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा और साड़ी में…
14 hours ago