CLOSED

India News Today 17 June: अगरतला में गरजे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस पर साधा निशाना

India News Today 17 June: 9 सालों में भारत की तस्वीर और तकदीर को PM मोदी के नेतृत्व ने बदल डाला है:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

India News Today 17 June: अगरतला में गरजे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस पर साधा निशाना

BJP National President JP Nadda roared in Agartala

Modified Date: February 7, 2025 / 02:13 pm IST
Published Date: June 17, 2023 7:29 am IST

India News Today 17 June : अगरतला। इन 9 सालों में भारत की तस्वीर और तकदीर को PM मोदी के नेतृत्व ने बदल डाला है। 2014 से पहले भारत का नाम भ्रष्टाचारी देशों में सम्मिलित था… UPA की सरकार में 2014 में ना जमीन छोड़ी, ना आकाश छोड़ा, ना पाताल छोड़ा, तीनों जगह भ्रष्टाचार ही किया…आज मोदी जी ने 13,125 किलोमीटर की सड़क बनाकर सारे बॉर्डर को सुरक्षित कर दिया है। 2014 के बाद PM मोदी ने भारत को निर्णय लेने वाला और मजबूत देश बना दिया है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, अगरतला, त्रिपुरा

 

 

नई दिल्ली। Cyclone ‘Biparjoy’ weakens into ‘deep depression’ चक्रवाती तूफान गुजरात के तट से टकराने के बाद अब आगे बढ़ गया है। इसका असर धीरे धीरे कम होने लगा है। लेकिन इससे हुए नुकसान को आकलन भी लगाना मुश्किल है। करीब छह सौ पेड़ सड़कों पर गिर गए जिन्हें हटाया जा रहा है। कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई। गुजरात के तट से टकराने के बाद चक्रवात ‘बिपारजॉय’ कमजोर होकर ‘डीप डिप्रेशन’ में बदला, इसके और कमजोर होने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि चक्रवात उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है और यह कमजोर पड़ गया है। उन्होंने बताया कि शाम तक यह दक्षिण राजस्थान के ऊपर दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। चक्रवात के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश से बड़ी संख्या में पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गए और समुद्र का जल निचले इलाके के गांवों में भर गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।