मुंबई: मनोरंजन की दुनिया में कई कलाकारों को पहचान दिलाने वाले बॉलीवुड में पर्दे के पीछे की कहानी शर्मनाक है। कई मशहूर एक्ट्रेस यहां कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं हैं। इसी कड़ी में नेशनल अवॉर्ड सहित कई बड़े अवॉर्ड जितने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने मीडिया के सामने बड़ा खुलासा किया है।
मीडिया से बात करते हुए विद्या बालन ने कहा है कि मनोरंजन की दुनिया में स्ट्रगल के दिन बहुत तकलीफ भरा होता है। कोई अन्य एक्ट्रेस की बात तो नहीं करती, लेकिन मैं खुद कास्टिंग काउच का शिकार हाते होते बची हूं। डायरेक्टर ने मुझे संबंध बनाने का ऑफर दिया था, हालांकि मेरी चालाकी के सामने उनकी एक न चली। उन्होंने यह भी बताया कि अपने कॅरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। एकता कपूर के टीवी सीरियल से विद्या ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी।
Read More: 6 करोड़ कर्मचारियों को सरकार जल्द देगी खुशखबरी, PF की ब्याज दरों में इतना होगा इजाफा
विद्या बालन ने आगे बताया कि स्ट्रगल के दिनों में मैंने ऐसी-ऐसी घटनाओं से दो चार होना पड़ता था कि कई दिनों तक खुद के चेहरे को भी देखने की इच्छा नहीं होती थी। इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि एक डायरेक्टर ने मुझे अपने साथ सोने का भी ऑफर दिया था।
Read More: कृषि मंत्री के सामने ही आपस में भिड़ गए कांग्रेसी, सर्वे में भेदभाव का लगाया आरोप
अपनी आप बीती बताते हुए विद्याा बालन ने कहा कि स्ट्रगल के दिनों में चेन्नई में काम के सिलसिले में एक प्रोड्यूसर से मिलने गई थी। मैंने उन्हें कॉफी शॉप पर चलकर कॉफी पीने का ऑफर दिया और वहीं पर बैठकर बात करने की बात कही। लेकिन वे मुझे लगातार कमरे में चलकर बात करने की बात करते रहे। आखिकार मैं उनके साथ कमरे में पहुंची, लेकिन कमरे का दरवाजा खुला रखा। वो डायरेक्टर समझ गया कि यहां उसकी दाल नहीं गलने वाली और वह मुझसे बिना कुछ बोले 5 मिनट में कमरे से भाग गया।
उन्होंने यह भी बताया कि डायरेक्टरों के नजरिए के चलते मैंने शुरुआती दिनों में लगभग 12 फिल्में छोड़ दी थी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगी रहीं। आज विद्या बालन बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। अपने कॅरियर में उन्होंने एक से एक बढ़ियां फिल्में की हैं जिनके लिए उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिला।
Read More: प्रदेश की नगर पालिका में आरक्षण प्रक्रिया का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_ok4mGnvarM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>