Actress Surveen Chawla became a victim of casting couch .. said - on the size of the waist-chest

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं एक्ट्रेस सुरवीन चावला.. बोलीं- कमर-छाती के साइज पर..

Actress Surveen Chawla became a victim of casting couch .. said - on the size of the waist-chest

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:10 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:10 pm IST

मुंबई। सावन आया है..  सॉन्ग की फेम और एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।  एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का बहुत सामना करना पड़ा।

पढ़ें- भयंकर सूखा! दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई सामने.. सूखे के कारण मर गए जिराफ

एक इंटरव्यू में सुरवीन ने मुंबई में अपनी पहली फिल्म मीटिंग के दौरान बॉडी शेम्ड होने के बारे में खुलकर बात की। इस मीटिंग में उन्हें ये भी कहा गया था कि तुम्हें इंडस्ट्री में वजन के कारण काम भी नहीं मिलेगा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

एक इंटरव्यू में सुरवीन ने बताया “हां जब मैं टेलीविजन कर रही थी और उसके बाद मैं पहली फिल्म मीटिंग के लिए गई तब बॉडी शेमिंग हुई थी। इंडस्ट्री में ज्यादतर एक्ट्रेस के साथ भी होता है जहां उनकी शक्ल पर सवाल उठाया जाता है, उनके वजन पर सवाल उठाया जाता है और उनकी बॉडी साइज पर सवाल उठाया जाता है।”

पढ़ें- एक साथ 236 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रेनों की लिस्ट

सुरवीन ने आगे कहा, “इंडस्ट्री में रहने के लिए पैरामीटर क्या हैं? यह एक ऐसा दौर था, जहां कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब सामना हुआ। वास्तव में यह काफी कठिन दौर था…।”

पढ़ें- बड़ा हादसा टला, प्लेन से टकराया पक्षी, पायलट की सूझबूझ से बची 148 यात्रियों की जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla)

 

 
Flowers