मुबई : Actress Simala Prasad become IAS : आपने कई बार सूना होगा की कई अभिनेता और अभिनेत्री आईपीएस बना चाहते थे और फिल्मों में आईपीएस का रोल भी करते हैं। लेकिन जब कोई आईपीएस अधिकारी बॉलीवुड फिल्मों में काम करे तो वो कार्य उसके लिए उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है, जितना की एक आईपीएस के पद पर रहकर अपना कर्तव्य निभाना। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : गणेशोत्सव में पूजन के समय करें इन पत्तियों का प्रयोग, घर में आएगी सुख-समृद्धि
Actress Simala Prasad become IAS : दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद की। सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ था और उन्होंने भोपाल से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। सिमाला प्रसाद की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बीयू से पीजी करके पीएससी की परीक्षा पास की। भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीजी करने वाली सिमाला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में हमेशा डांस और एक्टिंग में हिस्सा लिया। सिमाला प्रसाद ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई नाटकों का भी हिस्सा रही।
यह भी पढ़े : अलर्ट रहें इन 10 राज्यों के लोग, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
Actress Simala Prasad become IAS : पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी। इस नौकरी के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की। सिमाला ने आईपीएस बनने के लिए सेल्फ स्टडी का सहारा लिया और यूपीएससी क्लियर करने में सफल रही। सिमाला प्रसाद का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें आईपीएस बनने की इच्छा जगा दी।
यह भी पढ़े : गेहूं के बाद अब चावल भी हुआ महंगा, करना पड़ रहा ज्यादा खर्च, जानें वजह
Actress Simala Prasad become IAS : दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान निर्देशक जैघम इमाम ने सिमाला प्रसाद से मुलाकात की और सिमाला की सादगी और सुंदरता को देखकर उन्होंने मिलने का समय मांगा। इमाम ने तब सिमाला को अपनी फिल्म ‘अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की। ‘अलिफ’ सिमाला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। सिमाला ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया था।