Actress Shannen Doherty Passed Away at the age of 53

Shannen Doherty Passed Away: सिनेमा जगत को फिर लगा बड़ा झटका, मशहूर एक्ट्रेस का निधन, कैंसर से थी पीड़ित

सिनेमा जगत को फिर लगा बड़ा झटका, मशहूर एक्ट्रेस का निधन, Actress Shannen Doherty Passed Away at the age of 53

Edited By :   Modified Date:  July 15, 2024 / 09:55 AM IST, Published Date : July 15, 2024/9:55 am IST

नई दिल्लीः Actress Shannen Doherty Passed Away सिनेमा जगत को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी एक्ट्रेस शैनन डोहर्टी का निधन हो गया। उन्होंने महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। शैनन कैंसर से कई वर्षों तक जूझ रही थी। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। अभिनेत्री के यूं दुनिया से चले जाने की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत में गम का माहौल बना दिया है। डोहर्टी की पीआर लेस्ली स्लोएन ने इसकी पुष्टि की है।

Read More : Nashta Yojana: स्कूली बच्चों के लिए नाश्ता योजना का हुआ विस्तार, सीएम ने छात्रों को परोसा खाना… 

Actress Shannen Doherty Passed Away मीडिया रिपोर्ट्स में डोहर्टी की पीआर लेस्ली स्लोएन के हवाले से कहा गया है कि मैं भारी मन से एक्ट्रेस शैनन डोहर्टी के निधन की पुष्टि कर रही हूं। शनिवार, 13 जुलाई को, कई वर्षों तक बीमारी से लड़ने के बाद, वह कैंसर से हार गईं।” डोहर्टी ने स्तन कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में सार्वजनिक रूप से बताया था। उन्होंने 2015 में खुलासा किया था कि वह इस बीमारी का इलाज करवा रही थीं। 2023 में उनका ब्रेन ट्यूमर निकाला गया और पता चला कि कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल गया था।

Read More : School me Orcastra ka Aayojan: स्कूल में क्लास के दौरान ही सजा दी बार-बालाओं की महफिल, अश्लील गानों पर डांसरों ने लगाए ठुमके

परिवार ने की प्राइवेसी की मांग

एक्ट्रेस शैनन डोहर्टी ने साल 2015 में इस बात का खुलासा किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और वो इसका इलाज करवा रही हैं। इतना ही नहीं साल 2023 में एक्ट्रेस का ब्रेन ट्यूमर हटाया गया था। इसके बाद उनका कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल गया था। अब जिंदगी और मौत से जूझ रही इस एक्ट्रेस का निधन हो गया है और आज ही ये खबर कंफर्म हुई है। अब एक्ट्रेस के परिवार ने इस दुखद समय में प्राइवेसी की मांग की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp