अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न मामला, कोर्ट ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से किया इनकार |

अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न मामला, कोर्ट ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से किया इनकार

अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामला: अदातल ने अभिनेता दिलीप के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से इनकार किया Actress sexual assault case: Adatal refuses to quash FIR lodged against actor Dileep

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:11 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:11 pm IST

कोच्चि (केरल), 19 अप्रैल । FIR registered against actor Dileep: केरल उच्च न्यायालय ने 2017 में एक अभिनेत्री के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाने और हत्या की साजिश रचने के मामले में अभिनेता दिलीप तथा अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने और जांच को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित करने से मंगलवार को इनकार कर दिया।

FIR registered against actor Dileep: न्यायाधीश जियाद रहमान एए ने दिलीप की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें अभिनेता ने आरोप लगाया था कि व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते उनके खिलाफ हत्या की साजिश से जुड़ी प्राथमिकी दर्ज की गई और उनके परिवार के सभी पुरुष सदस्यों को इसमें फंसाया जा रहा है। अदालत ने कहा, ‘‘ याचिका खारिज की जाती है।’’

read more: MP: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ, यात्रियों में भारी उत्साह, CM का मुखौटा लगाकर पहुंचे कई यात्री

विस्तृत आदेश अभी नहीं मिल पाया है। दिलीप ने अधिवक्ता फिलिप टी. वर्गीस के माध्यम से दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि हत्या की साजिश का आरोप लगाने वाली प्राथमिकी में ऐसी सामग्री का अभाव है जिससे अपराध का कोई संकेत मिलता हो।

वहीं, अपराध शाखा की ओर से पेश हुए अभियोजन महानिदेशक टीए शाजी और अतिरिक्त लोक अभियोजक पी नारायणन ने अदालत के समक्ष दलील दी कि प्राथमिकी में जो आरोप लगाए गए हैं, उनसे प्रतीत होता है कि अपराध हुआ है और उसके लिए जांच शुरू करने की जरूरत है।

read more: खरगोन हिंसा: मप्र सरकार ने दंगा प्रभावितों के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि आवंटित की

अभिनेता और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 116, 118, 120बी, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

17 फरवरी 2017 की रात अपहरण

गौरतलब है कि तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री का 17 फरवरी 2017 की रात कथित तौर पर उसके ही वाहन में अपहरण कर लिया गया था और कुछ आरोपियों ने दो घंटे तक उससे छेड़छाड़ की थी तथा बाद में एक व्यस्त इलाके में उसे छोड़कर फरार हो गए थे। कुछ आरोपियों ने पूरे कृत्य का वीडियो बना लिया, ताकि अभिनेत्री को ‘ब्लैकमेल’ किया जा सके। मामले में 10 लोग आरोपी हैं, जिनमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिलीप को भी मामले गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers