एक्ट्रेस पूनम पांडे ने मुनव्वर से बताई थी पीरियड से जुड़ी परेशानी, लॉकअप शो में किया था खुलासा |

एक्ट्रेस पूनम पांडे ने मुनव्वर से बताई थी पीरियड से जुड़ी परेशानी, लॉकअप शो में किया था खुलासा

Actress Poonam Pandey :

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2024 / 06:08 PM IST
,
Published Date: February 2, 2024 6:05 pm IST

Poonam Pandey Death News: बॉलीबुड की एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत का यकीन अब तक लोगों को नहीं हो रहा है। फैंस ये विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि पूनम ​इस तरह से जिंदगी से चली जाएंगी। पूनम की मौत पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि कैंसर से अचानक मौत कैसे हो गई। इस बीच टीवी शो लॉकअप का एपिसोड चर्चा में है। जिसमें उन्होंने मुनव्वर को पीरियड से जुड़ी समस्या शेयर की थी।

पूनम पांडे की मौत को लेकर उनकी टीम का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी जान गई। लॉकअप होस्ट कंगना रनौत समेत फिल्मी दुनिया के कई लोग उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं। इस बीच सुगबुगाहट यह भी है कि पूनम पांडे वैकेशन पर हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह बोली हैं कि बड़ी न्यूज आने वाली है और उन्हें लोगों को सरप्राइज करना अच्छा लगता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Poonam Pandey Death News: पूनम पांडेय के रीसेंट वीडियोज देखकर कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि उन्हें कैंसर था। हालांकि जब वह लॉकअप में थीं तो पीरियड्स से जुड़ी समस्या का जिक्र उन्होंने जरूर किया था। आपको बता दें कि पूनम पांडे लॉकअप कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। लॉकअप में उनकी दोस्ती मुनव्वर फारूकी से थी। एक एपिसोड के दौरान जब एलिमिनेशन की बारी आई तो उनके दोस्तों ने पूनम को नॉमिनेट किया था। लॉकअप मेट्स का कहना था कि पूनम शो में कॉन्टेंट नहीं दे रही हैं।

read more: Poonam Pandey Controversy : हमेशा विवादों में घिरी रहीं पूनम पांडे, इन 5 कॉन्ट्रोवर्सीज से मचा था बवाल

हेल्थ ईशू को लेकर कही थी ये बात

इस दौरान पूनम खूब रोई थीं। उन्होंने मुनव्वर फारूकी से कहा था, मुनव्वर मैं तु्हें कई टास्क जिता चुकी हूं। मेरे शरीर में कुछ दिक्कतें जिन्हें कैमरे पर नहीं बता सकती। मैं हॉस्पिटल जाकर फिर यहां आ रही हूं। इसके बावजूद गेम खेल रही हूं। पूनम ने बताया था, मुझे कई महीने से पीरियड्स नहीं आए हैं इस वजह से मुझे हेल्थ से जुड़ी दिक्कत हो गई हैं।

इसके बाद मुनव्वर प्रिंस से पूनम के पीरियड्स की प्रॉब्लम पर बात करते दिखे थे। उन्होंने कहा था कि पूनम झूठ बोल रही हैं। मुनव्वर ने बताया था कि पूनम ने उनसे खुद कहा था कि उनको पीरियड्स हुए हैं और फिर भी टास्क में अपना बेस्ट दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

read more: Ganja Smuggler Arrested: नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांजा तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार कर इतने लाख का गांजा किया जब्त

read more: Loksabha Election 2024: प्रदेश के सभी सांसदों का टिकट काटेगी भाजपा ! पूर्व सीएम ने ट्वीट में किया दावा

 
Flowers