Actress Nia Sharma Attack on Sudesh Lehri with Knife. Comedian Injured

एक्ट्रेस निया शर्मा ने कॉमेडियन सुदेश लहरी को चाकू मारकर किया घायल! शूटिंग के दौरान हुए लहूलुहान

Nia Sharma Attack on Sudesh Lehri with Knife: एक्ट्रेस निया शर्मा ने कॉमेडियन सुदेश लहरी को चाकू मारकर किया घायल! शूटिंग के दौरान हुए लहूलुहान

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2024 / 12:46 PM IST
,
Published Date: September 22, 2024 12:46 pm IST

मुंबई: Nia Sharma Attack on Sudesh Lehri with Knife सिनेमा जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस निया शर्मा ने कॉमेडियन सुदेश लहरी पर चाकू मार दी है। इस घटना के बाद सुदेश का हाथ खून से लथपथ हो गया। बताया जा रहा है कि ये घटना रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के दौरान हुई है। हालांकि इस घटना के बाद शूटिंग लगातार जारी रहा, लेकिन दूसरे दिन सुदेश ने छुट्टी ले ली।

Read More: MP News : यूपी के बाद अब मध्यप्रदेश में भी ट्रेन पलटाने की साजिश, इस स्टेशन के पास रखे डेटोनेटर, तेज धमाके से मचा हड़कंप

Nia Sharma Attack on Sudesh Lehri with Knife मिली जानकारी के अनुसार “खाना बनाते समय उनकी पार्टनर निया शर्मा ने गलती से उन्हें चाकू से घायल कर दिया। सुदेश का काफी खून बह रहा था और उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प दी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना उसी दिन हुई जब एक्ट्रेस रीम शेख सेट पर खाना तलते समय दुर्घटना का शिकार हो गईं। बताया जाता है कि जब वह कुछ तल रही थीं तो तेल उनके चेहरे पर उड़ कर आ गया जिससे उनका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया।

Read More: WTC 2023-25 Points Table में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार, हार के बाद बांग्लादेश पहुंचा छठवें स्थान पर

रीम ने शुक्रवार (20 सितंबर) को अपनी चोट की तस्वीरें भी शेयर कीं और अपने फैंस को ठीक होने के बारे में अपडेट किया। इससे पहले जुलाई 2024 में, एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को शो के सेट पर गिरने के बाद चोट लग गई थी। उनकी चोट उनकी पसली और मुड़े हुए टखने पर थी। इन घटनाओं के बाद, लाफ्टर शेफ्स को फिलहाल रोक दिया गया है। कथित तौर पर इसे तीन महीने का एक्सटेंशन मिला है। चूंकि पहले सीजन के जरूरी एपिसोड पहले ही फिल्माए जा चुके हैं, इसलिए कलाकारों ने अपनी पिछली कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए ब्रेक लिया है।

Read More: Minister Prataprao Jadhav: ‘ना दादा…ना पिता और न मैंने…आज तक किसी ने नहीं भरा बिजली का बिल’ मोदी सरकार के मंत्री ने खुद किया खुलासा

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers