चेन्नईः Actress Deepa Death फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि अभिनेत्री दीपा का 29 साल में उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री ने खुदकुशी की है और उनकी लाश घर पर पंखे से लटकती मिली है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि अभिनेत्री दीपा का असली नाम पॉलीन जेसिका था, लेकिन उसे फिल्मी दुनिया में दीपा के नाम से जाना जाता था।
Actress Deepa Death मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम की है, जब पुलिस को एक्ट्रेस की खुदकुशी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक्ट्रेस दीपा की लाश फंदे पर लटकती मिली थी। वहीं, पुलिस को मौके से दीपा की लिखी एक डायरी भी बरामद की है। डायरी में कथित तौर पर लिखा था, उसे यह जिंदगी पसंद नहीं हैं, क्योंकि उसका समर्थन करने वाला कोई नहीं है। नोट में यह भी लिखा है कि उसे किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया, जिसने उसके प्यार को स्वीकार नहीं किया और इसलिए वह अपना जीवन समाप्त करने जा रही है।
The 29-year-old Tamil actor Pauline Jessica, popularly known by her stage name Deepa, died by suicide. She was found dead in her apartment in Chennai.
(Pic Source: Pauline Jessica's Instagram account) pic.twitter.com/pdGyIZELJF
— ANI (@ANI) September 20, 2022
Read More: सभी शराब दुकान को बंद रखने का आदेश, इस दिन से अगले 48 घंटे तक नहीं मिलेगी शराब
डायरी में लिखी गई बातों के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि दीपा खुदकुशी नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है।
रिपोर्टों के अनुसार वह किसी से बहुत ज्यादा प्यार करती थी और अपने रिश्ते में आने वाले मुद्दों का सामना नहीं कर सकती थी, जिसके कारण आखिर में उन्होंने आत्महत्या करने जैसा का बड़ा कदम उठाया। माना जा रहा था कि लड़का उससे शादी नहीं करना चाहता था। हालांकि इस बिंदु पर अभी सारे तथ्य साफ नहीं हैं। गीतकार काबिलन की बेटी थूरिगई की मौत के बाद तमिल अभिनेत्री दीपा की मौत ने उद्योग को फिर से हिला कर रख दिया है।
Hot Indian Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी ने कराया…
16 hours ago