Bollywood Film Shooting in Chhattisgarh: तेलीबांधा तलाब और महादेव घाट में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस बोलीं- सुग्घर हे छत्तीसगढ़ | Actress Ashnoor Kaur Shoot Film in Chhattisgarh

Bollywood Film Shooting in Chhattisgarh: तेलीबांधा तलाब और महादेव घाट में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस बोलीं- सुग्घर हे छत्तीसगढ़

तेलीबांधा तलाबा और महादेव घाट में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस बोलीं- सुग्घर हे छत्तीसगढ़! Bollywood Film Shooting in Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 01:45 PM IST
,
Published Date: September 12, 2023 1:43 pm IST

रायपुर: Bollywood Film Shooting in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। रायपुर, नवा रायपुर और राजिम में पिछले 19 दिनों से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। ‘शादी में ज़रूर आना’ फेम रत्ना सिन्हा ट्राइजेंट मीडियावर्क्स एलएलपी (Trizent Mediaworks LLP) के बैनर तले इस हिन्दी फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। अकुल त्रिपाठी इसे निर्देशित कर रहे हैं।

Read More: Amit Shah CG tour postponed: गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित! बारिश को बताया जा रहा वजह

Bollywood Film Shooting in Chhattisgarh फिल्म के कलाकार आदिल खान और अशनूर कौर तथा निदेशक अकुल त्रिपाठी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी के साथ मीडिया से रू-ब-रू हुए। द्विवेदी ने प्रेस-वार्ता में बताया कि इस फिल्म में रायपुर के महादेव घाट, तेलीबांधा तालाब, वीआईपी रोड, राजिम और नवा रायपुर के लोकेशन्स को दिखाया गया है। यहां फिल्माए गए दृश्य हमारे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की फिल्म पॉलिसी से आकर्षित होकर बड़े निर्माता-निर्देशक बॉलीवुड से फिल्मों की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

Read More: Ashneer Grover Indore Case: अपने बयान पर अड़े रहे अशनीर ग्रोवर, ट्वीट कर फिर से मचाया बवाल, नहीं मांगी राजनेताओं से माफ़ी

अभिनेता आदिल खान ने मीडिया के साथ इस फिल्म में काम करने का सुखद अनुभव साझा किया। वे निर्देशक अकुल त्रिपाठी और प्रोड्यूसर रत्ना सिन्हा के साथ काम कर बेहद उत्साहित हैं। अभिनेत्री अशनूर कौर ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौन्दर्य की तारीफ करते हुए कहा कि वे यहां दोबारा जरुर आना चाहेंगी। फिल्म के निर्देशक अकुल त्रिपाठी ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के लोगों के सरल स्वभाव से बहुत प्रभावित हुए हैं। यहां शूटिंग के दौरान उन्हें शासन -प्रशासन से हर तरह का सहयोग मिला।

Read More: New Dress Code For Parliament Staff: नई संसद के लिए नया ड्रेस कोड लागू! विशेष सत्र में अब इन कपड़ों में नजर आएंगे स्टाफ…

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers