Actress Aahana Kumra exposes gangs and factionalism in Bollywood

‘इस वजह से दो साल से बेरोजगार हूं…’ फिल्म इंडस्ट्री में गुटबाजी को लेकर अब इस एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

Actress Aahana Kumra exposes gangs and factionalism in Bollywood अहाना ने बॉलीवुड में गैंग और गुटबाजी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Edited By :   Modified Date:  April 13, 2023 / 04:23 PM IST, Published Date : April 13, 2023/4:08 pm IST

Actress Aahana Kumra exposes gangs and factionalism in Bollywood : अहाना कुमरा ओटीटी वर्ल्ड की फेमस एक्ट्रेस हैं। अहाना ‘इनसाइड एज’, ‘मर्जी’, ‘बेताल’ जैसी जैसी कई फिल्म और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अहाना ने बॉलीवुड में गैंग और गुटबाजी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि किसी बॉलीवुड गैंग का हिस्सा न बनने की वजह से उन्हें काम मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि वो करीब दो साल से बेरोजगार हैं और किसी मंडली का हिस्सा न होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा था।

Read more: CM का पोस्टर फाड़ने पर ​कुत्ते के खिलाफ शिकायत ​दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दो साल से बेरोजगार हैं अहाना

प्रियंका चोपड़ा के बाद अहाना ने भी फिल्म इंडस्ट्री में गैंग्स को लेकर कई खुलासे किए हैं। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दावा किया कि बॉलीवुड में मौजूद गैंगबाजी का उनके करियर पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि, जो भी एक्टर किसी ग्रुप या गैंग का हिस्सा हैं या उनके साथ घूमते हैं तो उन्हें लगातार काम मिलता रहता है, लेकिन मैं दो साल से बेरोजगार हूं क्योंकि मैं किसी मंडली का हिस्सा नहीं हूं।

Read more: ‘CM पूरे गांधी परिवार की खुशामद करने में लगे हुए हैं, समझ में नहीं आता प्रियंका कौन से पद में है’, पूर्व सीएम ने कसा तंज 

शोबिज से बाहर आकर अच्छा लगा रहा

Actress Aahana Kumra exposes gangs and factionalism in Bollywood : कॉल माई एजेंट’ एक्ट्रेस ने बताया कि, “फिलहाल, मैं देहरादून में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हूं लेकिन पिछले दो साल से मुझे कोई काम नहीं मिला। मैंने कोई सीरीज या किसी भी चीज की शूटिंग नहीं की है। मुझे किसी भी तरह के रोल के लिए संपर्क नहीं किया जा रहा है। लेकिन इंडस्ट्री में मैंने देखा है जो एक्टर किसी खास तरह के लोगों के साथ उठते-बैठते हैं घूमते हैं उन्हें लगातार साइन किया जाता है। मैं उस मंडली का हिस्सा नहीं हूं। तो अगर आप मुझसे पूछें, क्या ये मुझे प्रभावित करता है? मैं कहूंगी हां। फिलहाल, मुझे बहुत खुशी है कि मैं पिछले एक महीने से उत्तराखंड में हूं। शोबिज से बाहर के लोगों से मिलकर अच्छा लगता है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aahana S Kumra (@aahanakumra)

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें