नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद को चुनाव आयोग द्वारा पंजाब के राज्य आइकन के रूप में नियुक्त किए गए। सोनू सूद जल्द ही पंजाब में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाते नजर आएंगे। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि सूद द्वारा लोक कल्याण के लिए बहुत काम किए जा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सूद ने विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने में बहुत मदद की थी, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई।
गौरतलब है कि सोनू सूद पंजाब के मोगा जिले से संबंधित सोनू सूद हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी समेत कई भारतीय भाषाओं में बनी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। कोविड के दौरान किए गए कार्यों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र डेवलेपमेंट प्रोग्राम की तरफ से सोनू सूद को एसडीजी स्पेशल ह्युमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड भी दिया गया। इसके अलावा फिल्मों में किए गए काम के लिए भी अलग-अलग राज्य सरकारों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
Actor Sonu Sood (in file pic) appointed as the state icon of Punjab by Election Commission. pic.twitter.com/ZoomBzvkDP
— ANI (@ANI) November 16, 2020
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सीरियल ‘गुम है किसी…
16 hours ago