Actor Shahnawaz Pradhan passes away

अभिनेता शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन, मिर्जापुर वेब सीरीज में निभाया था महत्वपूर्ण रोल…

अभिनेता शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन : Actor Shahnawaz Pradhan died of heart attack, played an important role in Mirzapur web series.

Edited By :  
Modified Date: February 17, 2023 / 11:45 PM IST
,
Published Date: February 17, 2023 11:45 pm IST

मुंबई । अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है। वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। हाल ही में IBC24 के स्टूडियो में आए थे शाहनवाज। टीवी सीरियल अलिफ लैला से उन्हें प्रसिद्धि मिली थी। मिर्जापुर वेब सीरिज में उन्होंने पुलिस वाले का किरदार निभाया था।महज 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई। उन्होंने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में ‘गुड्डू भैया’ (अली फजल) के ससुर का दमदार किरदार निभाया था। बताया जा रहा है कि वो किसी फंक्शन में थे और वहीं पर उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।