Salman Khan On Pahalgam Terror Attack। Image Credit: @beingsalmankhan
Salman Khan Death Threat: मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान यानि अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। उन्हें एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ट्रैफिक पुलिस के जरिए सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भाईजान को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते साल 2024 से दिसंबर महीने में सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स अवैध तरीके से घुस गया था। बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान की शूटिंग वहीं पूछताछ करने पर शख्स ने कहा था- ‘बिश्नोई को बोलूं क्या..’