Actor Rajkumar Rao praised Sunny
Actor Rajkumar Rao praised Sunny :इन दिनों बॉक्स ऑफिस में गदर-2 काफी गदर मजा रही है। फिल्म का लोगों में क्रेज है कि कुछ जगहों पर तो फिल्म की टिकट के लिए मारपीट भी हो गई थी। रिलीज से पहले ही फिल्म ले फैंस के बीच अपनी ठाट जमा ली थी। इस बीच खबर आ रही हैं कि अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म की सहायना करते हुए सनी देओल की प्रशंसा भी की।
Actor Rajkumar Rao praised Sunny: गदर-2 की शानदार सफलता के बाद सनी देओल सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभिनेता राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्वीट करके सनी की तारीफ करते हुए कहा कि “आप आग नहीं कहर हो” इतना ही नहीं राजकुमार राव ने ‘गदर 2’ की सफलता पर सनी देओल की सराहना भी की है।