Anupam Shyam Death News : Mann Ki Awaaz Pratigya Actor Dies

दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे किडनी की बीमारी से

दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का निधन! Actor Anupam Shyam Mann Ki Awaaz Pratigya Actor Dies Of Multiple Organ Failure

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 8:20 pm IST

Anupam Shyam Death News

मुंबई: फिल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल कई सीरियल और फिल्मों में अपने दमदार रोल का लोहा मनवाने वाले एक्टर अनुपम श्याम का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अनुपम श्याम ओझा पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। वे मशहूर टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ले लोकप्रिय हुए थे।

Read More: प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ, तो पेड़ पर मचान बनाकर रहने लगा शख्स

Anupam Shyam Death News  : फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है। श्रद्धांजलि ’

Read More: हरेली के साथ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे का विधिवत शुभारंभ, पिछले 600 साल से हर वर्ष मनाया जाता है धूमधाम से

बता दें कि अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन पहचान उन्हें टेलीविजन से ही मिली। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ से ही प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई की। इतना ही नहीं इसके बाद वो दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे। और देखते ही देखते अदाकारी का सपना लिए मुंबई चले गए।

Read More: महिला ने अपने खेत में मवेशियों को चराने से किया मना, तो गुस्साए ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

 
Flowers