Actor al pacino becomes father in age of 83

83 साल की उम्र में पिता बना ये दिग्गज अभिनेता, 54 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म

Actor al pacino becomes father : हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Al Pacino के घर चौथी बार किलकारियां गूंज उठी हैं। अल पचीनो 83 साल की उम्र में

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2023 / 02:25 PM IST
,
Published Date: June 16, 2023 2:25 pm IST

नई दिल्ली : Actor al pacino becomes father : हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Al Pacino के घर चौथी बार किलकारियां गूंज उठी हैं। अल पचीनो 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Al Pacino की 29 साल की गर्लफ्रेंड Noor Alfallah ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है और कपल ने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम रोमन पचीनो रखा है। गॉडफादर फेम दिग्गज स्टार Al Pacino पहले भी तीन बच्चों के पिता हैं।

यह भी पढ़ें : Adipurush Review in Hindi: फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने निकाली भड़ास, जानिए कैसा है दर्शकों का रिएक्शन

अल पचीनो की बड़ी बेटी से भी छोटी है गर्लफ्रेंड

Actor al pacino becomes father :  रिपोर्ट्स के अनुसार, Al Pacino को एक्स गर्लफ्रेंड जान टैरेंट से एक बेटी हुई थी जिसका नाम जूली मैरी है। जूली मैरी की उम्र तकरीबन 33 साल है। खबरों की मानें तो अल पचीनो 22 साल के दो जुड़वा बच्चों के पिता भी है। अल पचीनो को जुड़वा बच्चे एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी’एंजेलो से हुए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फेमस हॉलीवुड स्टार Al Pacino करीब एक साल से फिल्म प्रोड्यूसर नूर अल्फल्लाह को डेट कर रहे हैं। डेटिंग के करीब एक साल के बाद कपल एक बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं। बता दें, अल पचीनो और नूर को पहली बार अप्रैल 2022 में एक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। इसी के बाद से हॉलीवुड स्टार के 54 साल छोटी फिल्म प्रोड्यूसर नूर अल्फल्लाह को डेट करने की खबरें वायरल हो रही थीं।

यह भी पढ़ें : रिलीज होते ही छाई ‘आदिपुरुष’… प्रभास की एंट्री और एक्शन देख झूमे फैंस, इस बात ने किया दर्शकों को निराश 

अल पचीनो ने इन फिल्मों में निभाया यादगार किरदार

Actor al pacino becomes father :  दिग्गज स्टार Al Pacino ने वर्ल्ड फेमस द गॉडफादर सीरिज जैसी कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है। अल पचीनो फिल्म स्कारफेस, सेंट ऑफ ए वुमन, हीट, सर्पिको, सी ऑफ लव, द डेविल्स एडवोकेट, द इसाइडर, एंड जस्टिस फॉर ऑल, कार्लिटोज, द पाइरेट्स ऑफ सोमालिया, हाउस ऑफ गुच्ची समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें