Ira-Nupur Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान आखिरकार नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध ही गई। 10 जनवरी को आयरा खान ने उदयपुर के ताज लेक पैलेस में ग्रैंड सेरेमनी के बीच आयरा और नुपूर ने एक दूसरे का हाथ थाम कर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई। अब इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खबू वायरल हो रही है।
बता दें कि आयरा की शादी क्रिश्चियन रिवाजों से हुई, उन्होंने अपनी शादी में व्हाइट कलर का गाउन पहना था। दुल्हन के जोड़े में सजी आयरा राजकुमारी लग रही थी। एक तस्वीर में आयरा के पिता आमिर खानअपनी बिटिया रानी आयरा खान की वेडिंग ड्रेस संवारते दिखे। आमिर संग उनकी बेटी की बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है। फैंस दोनों के प्यार पर अपना दिल हार रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं। पहली फोटो में आयरा अपने दूल्हे राजा का हाथ थामें नजर आईं। दोनों के चेहरे की खुशी देखने लायक है। वहीं, एक दूसरी फोटो में आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता आयरा संग दिखाई दिए। पेरेंट्स संग आयरा भी मुस्कुराकर पोज दे रही हैं।
एक फोटो में आमिर खान अपनी बेटी आयरा की वेडिंग ड्रेस को ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता सामने खड़ी दोनों को निहारती दिखीं। वहीं, एक फोटो में आमिर खान दुल्हन के जोड़े में सजी आयरा खान संग डांस करते हुए दिखे। आयरा ने शादी में सिर्फ पिता संग ही नहीं बल्कि, अपने दूल्हे राजा संग भी खूब डांस किया। दोनों ने शादी में लिपलॉक करके एक दूसरे पर प्यार लुटाया। इस दौरान उनके किस करने वाली तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
Desi Bhabhi Hot Video: ब्रा पहनकर कैमरे के सामने आई…
15 hours ago