International Emmy Awards 2024 Winners List

Emmy Awards 2024 Winners List: ‘द नाइट मैनेजर’ को पछाड़ते हुए बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी ‘Les Gouttes de Dieu’.. इंडियन कॉमेडियन वीर दास ने लूटी महफिल, देखें विर्नस लिस्ट

Emmy Awards 2024 Winners List: बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी 'Les Gouttes de Dieu'.. इंडियन कॉमेडियन वीर दास ने लूटी महफिल, देखें विर्नस लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: November 26, 2024 1:59 pm IST

International Emmy Awards 2024 Winners List: न्यूयॉर्क में 52वां अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड आयोजित किये जा रहे हैं। अभिनेता-हास्य अभिनेता वीर दास इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं। इस अवॉर्ड शो में आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ एमी अवॉर्ड्स में सोलो एंट्री थी, लेकिन अफसोस ये बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटिगरी का अवॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई। फ्रेंच सीरीज ‘Les Gouttes de Dieu’ (Drops of God) बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी। अवॉर्ड सेरेमनी को इंडियन कॉमेडियन वीर दास ने होस्ट किया, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

Read More: Aishwarya Rai Video: तलाक की खबरों के बीच हैरेसमेंट के खिलाफ ऐश्वर्या राय का बड़ा बयान, वीडियो शेयर कर बोलीं- ‘इज्जत से समझौता नहीं..’ 

‘द नाइट मैनेजर’ के हाथ से निकला अवॉर्ड 

बता दें कि, अवॉर्ड शो में आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ एमी अवॉर्ड्स से चूक गई। फ्रेंच सीरीज ‘Les Gouttes de Dieu’ (Drops of God) बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी। एपल TV प्लस की ये सीरीज उस महिला की कहानी है जो अपने दिवंगत पिता के वाइन कलेक्शन की उत्तराधिकारी बनती है, लेकिन उसके लिए ये सब इतना आसान नहीं होता। अपनी विरासत का दावा साबित करने के लिए उसे अपने पिता के स्टार स्टूडेंट के खिलाफ वाइन रिलेटेड टेस्ट्स में कंपीट करना पड़ता है।

Read More: Pushpa 2 release date: अल्लू अर्जुन ने काट दिया बवाल! रिलीज के 10 दिन पहले ही फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बनाया ताबड़तोड़ रिकॉर्ड, RRR और ‘जवान’ को भी छोड़ा पीछे 

इंडियन कॉमेडियन वीर दास ने लूटी महफिल

‘द नाइट मैनेजर’ के अलावा एमी अवॉर्ड्स इंडिया के लिए एक और वजह से स्पेशल था, जो कॉमेडियन वीर दास बतौर होस्ट सेरेमनी से जुड़ा है। बता दें कि, वो पहले भारतीय हैं जिन्होंने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया है। मालूम हो कि वीर दास ने पिछले साल अपने स्टैंडअप स्पेशल लैंडिंग के लिए पहला एमी अवॉर्ड जीता था।

Read More: Aashika Bhatia Father Passed Away: बिग बॉस की इस हसीना पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, इमोशनल पोस्ट कर कहा- I’m Sorry… 

International Emmy Awards 2024 Winners List

  1. आर्ट प्रोग्रामिंग पुरस्कार पियानोफोर्टे दिया गया।
  2. अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार हंगर में आओकबाब-चुटिमोन चुएंगचारोएनसुकिंग को मिला।
  3. नॉन-स्क्रिप्टेड मनोरंजन पुरस्कार रेस्टोरेंट मिस्वरस्टैंड – सीजन 2 को मिला।
  4. स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री पुरस्कार ब्रॉन: द इम्पॉसिबल फॉर्मूला 1 स्टोरी को मिला।
  5. शॉर्ट-फॉर्म सीरीज पुरस्कार पंट डे नो रिटर्न (प्वाइंट ऑफ नो रिटर्न) को दिया गया।
  6. किड: लाइव-एक्शन पुरस्कार एन एफ ड्रेनेने (वन ऑफ द बॉयज) को मिला।
  7. किड: तथ्यात्मक और मनोरंजन पुरस्कार ला विडा सीक्रेटा डे टू मेंटे (आपके दिमाग का गुप्त जीवन) को दिया गया।
  8. किड: एनिमेशन पुरस्कार टैबी मैकटैट को मिला।
  9. टीवी मूवी/मिनी-सीरीज पुरस्कार लिबेस काइंड [डियर चाइल्ड] को दिया गया।
  10. कॉमेडी पुरस्कार डिविजन पालेर्मो को मिला।
  11. अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार टिमोथी स्पाल को द सिक्स्थ कमांडमेंट को दिया गया।
  12. टेलीनोवेला पुरस्कार ला प्रोमेसा (द वॉ) को मिला।
  13. डॉक्यूमेंट्री ओटो बैक्सटर को मिली: नॉट ए फकिंग हॉरर स्टोरी
  14. ड्रामा सीरीज लेस गौटेस डे डियू [ड्रॉप्स ऑफ गॉड] को मिली। भारत की द नाइट मैनेजर जिसे इस श्रेणी में नामांकित किया गया था, हार गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers