Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List
Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List: स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ये शो जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। शो की शूटिंग रोमानिया में होगी और इसको होस्ट फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ही करेंगे। तो वहीं, अब रोहित शेट्टी के शो में जाने वाले स्टार्स के बारे में कई तरह की खबरें आई हैं। बता दें कि इस शो के लिए 13 खिलाड़ी कन्फर्म हो गए हैं, जिसमें बिग बॉस के सदस्य भी शामिल हैं। यहां देखें कन्फर्म खिलाड़ियों की लिस्ट..
खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और ‘तेरे इश्क में घायल’ फेम नियति फतनानी ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें वो बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वाली हैं। इमली में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर गशमीर महाजनी, ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल की पत्नी का किरदार निभाने वालीं सुमोना चक्रवर्ती, ‘अनुपमा’ में तोषू का किरदार निभाने वाले अभिनेता आशीष मेहरोत्रा, करण वीर मेहरा ‘कलीरें’ में नजर आ चुकीं अदिति शर्मा भी ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के जरिए वह अपने फैंस के और करीब जा सकेंगी।
बिग बॉस के खिलाड़ी आएंगे नजर
‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे अब ‘खतरों के खिलाड़ी’ में स्टंट करती दिखेंगी। इनके इलावा ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुकीं निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट भी ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं। ‘बिग बॉस 17’ के अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल भी इसमें नजर आने वाले हैं। वहीं, असीम रियाज भी इस सीजन में दिखेंगे।