12th Fail defeated Shahrukh Pathan and Jawan

12Th Fail Collection : शाहरुख की पठान और जवान को 12वीं फेल ने पछाड़ा, आंकड़े देख आपको भी नहीं होगा यकीन

12Th Fail Collection : इस साल बॉक्स ऑफिस को चौंकाने वाली फिल्मों की जब गिनती होगी, तो उसमें विक्रांत मैसी स्टारर 12वीं फेल का जिक्र जरूर

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2023 / 07:55 PM IST
,
Published Date: November 26, 2023 7:44 pm IST

मुंबई : 12Th Fail Collection : इस साल बॉक्स ऑफिस को चौंकाने वाली फिल्मों की जब गिनती होगी, तो उसमें विक्रांत मैसी स्टारर 12वीं फेल का जिक्र जरूर आएगा। फिल्म में विक्रांत के काम ने लोगों को चौंकाया है। इससे पहले वह हसीन दिलरुबा, लव हॉस्टल और ए डेथ इन द गंज जैसी फिल्मों में अपनी चमक दिखा चुके हैं। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने अपनी 12वीं फेल में शाहरुख खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों पठान और जवान को भी पीछे छोड़ दिया है। मामला है, अपनी लागत से ज्यादा कमाई के प्रतिशत का। निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा द्वारा बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.10 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो निवेश पर रिटर्न का लगभग 125.50 प्रतिशत है. फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd T20I : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11 

बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई 12वीं फेल

12Th Fail Collection : एक रिपोर्ट के अनुसार 12वीं फेल न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट है, बल्कि 2023 की लागत के मुकाबले कमाई करने वाली फिल्मों में इसने कई दिग्गज फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 12वीं फेल इस साल बॉलीवुड की 7वीं सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली फिल्म है। शाहरुख खान की पठान ने जहां 117.28 फीसदी मुनाफा कमाया, वहीं जवान ने 113.47 फीसदी मुनाफा कमाया है। इस साल की एक और हिट फुकरे ने निर्माताओं को 112.31 फीसदी मुनाफा कमा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : अफवाहों पर लगा विराम… पांड्या ने नहीं छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ, फ्रेंचाइजी ने इन प्लेयरों को किया रिटेन 

टॉप पर है यह फिल्म

12Th Fail Collection :  वैसे 2023 की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली फिल्मों को देखें, तो इस लिस्ट में द केरल स्टोरी शीर्ष पर है। जिसने अपनी लागत के मुकाबले 694.23 फीसदी की ज्यादा कमाई की और सुपर-डुपर हिट रही। इसके बाद गदर 2 का नंबर है, जिसने 600.66 प्रतिशत ज्यादा कमाई की। इस बीच 12वीं फेल अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। अब इसकी नजर 60 करोड़ के आंकड़े पर है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि सलमान खान की टाइगर 3 रिलीज होने के बावजूद विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। अब एक दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल सिनेमाघरों में आ रही है। ट्रेड विशेषज्ञों की नजर इस पर है कि विक्रांत मैसी की फिल्म क्या अब भी अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखेगी। 12वीं फेल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है। जो अपने परिवार की गरीबी के बावजूद भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बने।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers