Xiaomi 15 Price|

Xiaomi 15 Price: धनतेरस पर Xiaomi ने किया बड़ा धमाका… दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया दुनिया का सबसे ताकतवर एंड्रॉइड फोन

Xiaomi 15 Price: धनतेरस पर Xiaomi ने किया बड़ा धमाका... दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया दुनिया का सबसे ताकतवर एंड्रॉइड फोन

Edited By :   Modified Date:  October 29, 2024 / 07:02 PM IST, Published Date : October 29, 2024/7:02 pm IST

Xiaomi 15 Price: शाओमी की फ्लैगशिप सीरीज 29 अक्टूबर यानि धनतेरस के दिन चाइना में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज के साथ ही दुनिया का पहला Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला फोन भी मार्केट में आ गया है। यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे ताकतवर एंड्रॉइड फोन बताया जा रहा है। नए और फ्लैगशिप मोबाइल फोन Xiaomi 15 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में आइए जानते हैं..

Read More: X Diwali Offer: एक्स यूजर्स की मौज… इतने प्रतिशत सस्ते हुए सब्सक्रिप्शन प्लान, अब हर महीने देने होंगे बस इतने रुपए

Xiaomi 15 Price

शाओमी 15 16GBरैम पर लॉन्च हुआ है, जिसमें 1टीबी स्टोरेज मिलती है। यह मोबाइल का टॉप वेरिएंट है जिसका प्राइस 65 हजार रुपये के करीब है। वहीं, Xiaomi 15 की कीमत लगभग 52,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है।

12GB RAM + 256GB Storage – 4499 युआन (तकरीबन ₹52,990)
12GB RAM + 512GB Storage – 4799 युआन (तकरीबन ₹56,520)
16GB RAM + 512GB Storage – 4999 युआन (तकरीबन ₹58,880)
16GB RAM + 1TB Storage – 5499 युआन (तकरीबन ₹64,760)

Read More: Jio Diwali Dhamaka Offer 2024: जियो यूजर्स को मिला दिवाली का तोहफा.. इस प्लान पर मिल रहा 3350 रुपये का लाभ, देखें डिटेल्स

Xiaomi 15 Specifications

Xiaomi 15 में 6.36 120Hz OLED Screen दिया गया है। साथ ही  32MP फ्रंट Camera, 50MP+50MP+50MP बैक Camera दिया गया है। चार्जिंग की बात करें तो 90W Wired+50W Wireless Charging दी गई है।

Xiaomi 15 Display

शाओमी 15 स्मार्टफोन 2670 × 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.36-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह ओएलईडी स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस स्कीन के लिए कंपनी ने कस्टमाइज़ड M9 luminous मटेरियल का इस्तेमाल किया है।

Xiaomi 15 Battery Power

पावर बैकअप के लिए शाओमी 15 को तगड़ी 5,400एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90वॉट वायर्ड चार्जिंग तकनीक तथा 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह शाओमी मोबाइल Surge G1 Battery Management Chip और Surge P3 फास्ट चार्जिंग चिप से लैस है जो फोन बैटरी को सुरक्षित तथा हेल्थ को मेंटेन रखती है, और चार्जिंग के दौरान टेम्परेचर को कंट्रोल करती है।

Read More: Bigg Boss 18 Naira Banerjee: घर से बेघर होते ही नायरा बनर्जी ने खोली घरवालों की पोल! ईशा-अविनाश के रिश्ते को लेकर भी किया बड़ा खुलासा 

Xiaomi 15 Processor

Snapdragon 8 Elite 3nm फेब्रिकेशन्स और 64bit आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर Orion CPU है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे फास्ट SoC (सिस्टम-ऑन-चिप) कहा है, जिसमें Adreno GPU और Hexagon NPU शामिल हैं।

Xiaomi 15 Features

यह क्वालकॉम प्रोसेसर 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है जो फोन परफॉर्मेंस को 45% तक बढ़ा सकता है। इस प्रोसेसर में ऑन-डिवाइस जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मल्टी मोडल AI कैपेबिलिटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। Snapdragon 8 Elite की खूबियों की बात करें तो इस चिपसेट वाले स्मार्टफोन में 320 मेगापिक्सल तक का कैमरा (320MP Camera) दिया जा सकता है जो 8K video रिकॉर्ड कर सकता है। यह चिपसेट 24GB LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage सपोर्ट कर सकता है। इसमें Wi-Fi 7 और Snapdragon X80 5G मॉडम-आरएफ सिस्टम के साथ ही नेटवर्क क्षमता बढ़ाने वाला FastConnect 7900 भी मिलता है। इस चिपसेट से वेब ब्राउजिंग भी 62 प्रतिशत बेहतर व फास्ट होगी।

Xiaomi 15 भारत में कब लॉन्च होगा?

बता दें कि, Xiaomi 15 को होम मार्केट चीन में लॉन्च किया गया है जिसे आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से कोई भी आधि​कारिक जानकारी नहीं दी गई है कि यह Xiaomi 15 भारत में कब लॉन्च होगा। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यानी जनवरी 2025 में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो