WhatsApp Safety Features: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। ज्यादातर WhatsApp यूजर्स को ऐप में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में सही से जानकारी तक नहीं होती। ऐसे में हम आपको वॉट्सऐप के ऐसे सेफ्टी फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को सिक्योर रखने में आपकी मदद मिलेगी। क्या है वो फीचर और कैसे उसे इस्तेमाल करना होगा आइए जानते हैं…
ग्रुप्स ऑप्शन में करें सेटिंग
पहले WhatsApp पर कोई भी ग्रुप में एड कर देता था, लेकिन व्हॉट्सऐप ने इस परेशानी को समझा और यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ऐप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है जिससे अब यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि कौन उन्हें ग्रुप में जोड़ सकता है और कौन नहीं? ये फीचर सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन में ग्रुप्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
Protect IP Address in Calls
अगर आप भी WhatsApp चलाते हैं तो कॉल्स फीचर का इस्तेमाल भी करते ही होंगे, लेकिन कॉलिंग के दौरान कोई भी आपकी लोकेशन का पता न लगा पाए इसके लिए व्हॉट्सऐप में इस फीचर को ऐनेबेल कर लें। फीचर को ऐनेबेल करने के बाद कॉल्स व्हाट्सऐप सर्वर के जरिए होगी, जिस कारण कॉल के जरिए आईपी एड्रेस को ट्रेक कर लोकेशन का पता लगाना आसान नहीं होगा। यह फीचर आपको व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में प्राइवेसी टैब में मिलेगा।
Two-step verification
WhatsApp का टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर को क्रिएट करता है, जिससे WhatsApp अकाउंट को और भी ज्यादा सुरक्षित बना रहता है। जब आप इस फीचर को ऐनेबल करते हैं तो ये फीचर आपको 6 अंक वाला पिन बनाने के लिए कहता है। ये फीचर उस समय काम आता है, जब कोई आपका मोबाइल नंबर डालकर व्हॉट्सऐप वेरिफाई करने की कोशिश करता है, तो उस व्यक्ति को आपके द्वारा क्रिएट किया गया 6 डिजिट पिन डालना होगा।