WhatsApp New Features : अब वॉट्सऐप पर मैसेज सर्च करना होगा और भी आसान, आ गया ये धांसू फीचर, जानिए कैसे करेगा काम |WhatsApp search by date feature

WhatsApp New Features : अब वॉट्सऐप पर मैसेज सर्च करना होगा और भी आसान, आ गया ये धांसू फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp New Features : अब वॉट्सऐप पर मैसेज सर्च करना होगा और भी आसान, आ गया ये धांसू फीचर, WhatsApp search by date feature

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2024 / 12:05 AM IST
,
Published Date: March 1, 2024 12:05 am IST

WhatsApp search by date feature: नई दिल्ली। वाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब वॉट्सऐप एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जिससे अब यूजर्स के लिए मैसेज को खोजना अब पहले से भी आसान हो जाएगा।

Read More: Sokudo Electric Scooter Launched: सोकुडो इंडिया ने लॉन्च किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से लेकर रेंज तक यहां जानें सबकुछ 

वॉट्सऐप लेकर आया सर्च बाय डेट फीचर

बता दें कि अब इस नए फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज को सीधे डेट डालकर खोज सकेंगे। ऐसे में उन्हें किसी निश्चित मैसेज को खोजने के लिए मल्टीपल चैट्स को खंगालना नहीं पड़ेगा। वॉट्सऐप का सर्च बाय डेट फीचर अब सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कर दिया गया है। WhatsApp के इस नए वॉट्सऐप सर्च बाय डेट फीचर के जरिए अब यूजर्स एक डेट सेलेक्ट कर उस तारीख के बाद भेजे गए बाकी मैसेज को स्किप कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी ग्रुप या चैट को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद उस प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा।
  • यहां प्रोफाइल ओपन होते ही यूजर्स को लेफ्ट साइड में Search का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसके बाद सर्च में जाने के बाद प्रोफाइल में राइट साइड में कैलेंडर का आइकन बना नजर आएगा। इस पर टैप करते ही कैलेंडर ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको केवल उस डेट को सेलेक्ट करना होगा, जिसके मैसेज आप पढ़ना चाहते हैं।
  • ऐसा करते ही उस तारीख के सभी मैसेज आपके सामने आ जाएंगे।

Read More: Crorepati Banne ke Upay: रातोंरात करोड़पति बना देगा ये उपाय! आज से ही कर लें फॉलो 


एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी हुआ फीचर

बता दें कि इस फीचर को अब एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी किया गया है। वहीं, ये पहले से ही iOS, Mac desktop और WhatsApp वेब के लिए मौजूद है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा अपने वॉट्सऐप चैनल में एक वीडियो शेयर कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers