WhatsApp Image Search Features |

WhatsApp Image Search Features: अब व्हाट्सऐप पर आसानी से कर सकेंगे फर्जी पोस्ट की पहचान, आ रहा कमाल का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp Image Search Features: अब व्हाट्सऐप पर आसानी से कर सकेंगे फर्जी पोस्ट की पहचान, आ रहा कमाल का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 06:10 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 6:09 pm IST

WhatsApp Image Search Features: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब वॉट्सऐप में एक ऐसा काम का फीचर आ गया है है जो  अपने यूजर्स को फर्जी इमेज की पहचान करने में मदद करेगा। इस फीचर से आप वॉट्सऐप पर ही फेक फोटो का पता लगा सकेंगे। इससे फोटो के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना आसान होगा। कैसे काम करेगा ये फीचर आइए जानते हैं…

Read More: WhatsApp Latest Feature: अब व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल में मिलेगी जबरदस्त क्वालिटी, आ गया कमाल का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

 इमेज सर्च की तरह काम करेगा फीचर (WhatsApp Image Search Features)

यह फीचर फेक इन्फॉर्मेशन से लड़ने में लोगों की मदद करेगा। वॉट्सऐप के अपडेट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो के मुताबिक, बीटा यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान अगर सबकुछ ठीक रहा, तो वॉट्सऐप इस फीचर को सभी लोगों के लिए जारी कर सकता है।

Read More: iPhone Free Repair Program: आईफोन यूजर्स की मौज.. अब फ्री में ठीक होगा आपका फोन! Apple ने लॉन्च किया ये खास प्रोग्राम

कैसे काम करेंगा  इमेज सर्च फीचर

यह आपकी सिक्योरटी को और भी ज्यादा मजबूत करेगा। वॉट्सऐप के अपकमिंग इमेज सर्च फीचर  (WhatsApp Image Search Features) की बात करें तो आप वॉट्सऐप चैट में ही किसी भी फोटो को ऑनलाइन सर्च कर सकेंगे। इसके लिए चैट में इमेज खोले और थ्री-डॉट मेनू आइकन पर टैप करें। अब ‘Search on web’ ऑप्शन के जरिए फोटो को इंटरनेट पर सर्च करने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर रिवर्स इमेज सर्च की तरह काम करेगा।

Read More: Hidden Camera Detector: ये सस्ती डिवाइस ढूंढ निकालेगी हिडन कैमरा, यहां देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

फोटो की ओरिजनल सोर्स बताएगा फीचर

अगर आपको किसी इमेज की ज्यादा जानकारी चाहिए, तो इस फीचर की मदद से पता लगा सकते हैं। इतना ही नहीं यह आपको फोटो की ओरिजनल सोर्स के बताने में मदद करेगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि सबसे पहले यह फोटो कहां इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में अगर किसी ने जानबूझकर इमेज को एडिट किया है, तो उसकी पहचान करना आसान होगा। नया फीचर यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देगा, ताकि वे गलत जानकारी से खुद को बचा सकें। जब आपको फेक फोटो का पता चल जाएगा, तो आप इसे शेयर करने से भी बचेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers