Whatsapp new Feature:वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। कंपनी लगातर कई बड़े अपडेट को पेश करती रहती है। आपको पता ही होगा कि वॉट्सऐप पर नया अकाउंट बनाने या फिर नए डिवाइस में लॉगइन करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। लेकिन, अब आप ईमेल वेरिफिकेशन के जरिए भी वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे।
काफी मददगार साबित होगा ईमेल वेरिफिकेशन
फिलहाल अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और कंपनी कुछ बीटा यूजर्स के साथ इसे टेस्ट कर रही है। ईमेल वेरिफिकेशन काफी मददगार साबित होगा। कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या काफी बड़ी होती है जिससे अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आती है ऐसे में अब यूजर्स ईमेल की मदद से अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। वॉट्सऐप के अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो की मानें तो यह फीचर बहुत जल्द रिलीज होगा।
यूजर इंटरफेस डिजाइन पर हो रहा काम
वॉट्सऐप ऐप के यूजर इंटरफेस (UI) डिजाइन को बदल रहा है जिसके बाद इसे बिल्कुल नया लुक और फील मिलेगा। मेटा के मैसेजिंग ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन इस बात का संकेत देता है कि इस बार ऐप के हरे रंग को हटाया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ऐप में कुछ और बदलाव कर सकती है। कंपनी नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को वॉट्सऐप में नीचे की तरफ ट्रांसफर कर सकती कर रही है।