Vivo V29e 5G full specification: वीवो ने कुछ दिन पहले ही Vivo V29e 5G का ऑफिशियल टीज़र जारी किया था। जिसके जरिए स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी कई जानकारी का खुलासा हुआ था। अब डिवाइस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रोसेसर और संभावित कीमत से पर्दा हट चुका है।
Vivo V29e 5G full specification: टिप्सटर अभिषेक यादव के मुताबिक वीवो वी29e 5जी Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट से लैस होगा। इसकी संभावित कीमत 25,000 रुपये हो सकती है। हालांकि यह कई लोगों को महंगा लग सकता है। अगस्त में हैंडसेट भारत में लॉन्च हो सकता है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। लॉन्च के तारीख की घोषणा अब तक कंपनी ने नहीं की है।
Vivo V29e 5G full specification: कंपनी ने दावा किया है कि Vivo V29e आई-कैची कलर्स, शाइन-इन आर्टिस्टिक डिजाइन और स्लिम-स्लीक-लाइट बॉडी के साथ भारतीय बाजारों में दस्तक देगा। बैक में दो सर्कुलर कैमरा हॉल को देखा जा सकता है। साथ में फ्लैट डिस्प्ले और नो-Aura ग्लो लाइट मिलेगा।
Vivo V29e 5G full specification: डिवाइस एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित होगा। स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ-साथ Adreno 619 सपोर्ट भी मिलेगा। 8जीबी/12जीबी रैम के साथ 128जीबी/256जीबी स्टोरेज मिल सकता है। वीवो का नया मिड-रेंज फोन 5000mAh बैटरी और 63W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध हो सकता है।
Vivo V29e 5G full specification: बात अब कैमरा की करें तो यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फ्रंट में सेल्फ़ी के लिए 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। वहीं बैक में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट) और 50 मेगापिक्सल सेकन्डेरी कैमरा शामिल है।
ये भी पढ़ें- तीन दिन बाद एक्टिव होंगे दो सिस्टम, प्रदेश में फिर बढ़ेंगी मानसून की सक्रियता, विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें- 9 लाख किसानों का कर्जा होगा माफ, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम का बड़ा तोहफा, चुनावी साल में मास्टर स्ट्रोक
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें