नई दिल्ली: USB Condom Use Benefits आज के युग में डिजिटल दुनिया और सोशल मीडिया का दौर है। लोगों के लिए आज के समय में स्मार्टफोन रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। ये तो कहना गलत नहीं होगा कि हमारा जीवन स्मार्टफोन से चलता है। इसके लिए फोन में चार्ज होना बेहद जरूरी है। क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट से लेकर टैक्सी बुक करने तक में हमें स्मार्टफोन की जरूरत होती है। कई बार हमारे फोन में बैटरी कम होने की वजह से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक टॉयलेट में यूएसबी पोर्ट की मदद से फोन को चार्ज करते हैं। ऐसे में हमारे लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है और हम हैकर्स का शिकार हो सकते हैं।
USB Condom Use Benefits अब हैकर्स से बचने के लिए बाजार में कथित यूएसबी डाटा ब्लॉकर्स उपलब्ध हैं। जिसे ‘यूएसबी कंडोम’ भी कहा जाता है। इसके इस्तेमाल से आप डाटा जरूरी होने से बचा सकते हैं। ये आपके फोन या लैपटॉप के लिए एक डाटा ब्लॉकर्स के तौर पर काम करता है।
Read More: ‘यह मेरा आखिरी ओलंपिक है’, भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने रोते हुए कही ये बात
यूएसबी कंडोम देखने में तो एक छोटा से यूएसबी एडॉप्टर जैसा ही है। लेकिन ये आपके सेफ्टि के लिए बेहद ही जरूरी है। इस डिवाइस को जूस जैकिंग स्कैम से बचाव करने के लिए तैयार किया गया है। ये इनपुट और आउटपुट पोर्ट मोबाइल को पावर सप्लाई देता है और डेटा ट्रांसफर करने जैसे स्कैम से आपके डिवाइस की सुरक्षा करता है।
दरअसल, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, होटल, रेलवे स्टेशन आदि पब्लिक जगहों पर चार्जिंग पोर्ट लगे हुए होते हैं। इससे यूजर्स अपने फोन या लैपटॉप को कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, स्कैमर्स इस सुविधा का फायदा उठाते हुए यूजर्स को जूस जैकिंग स्कैम का शिकार बनाते हैं। इस स्कैम के तहत स्कैमर्स द्वारा चार्जिंग पोर्ट पर चार्ज हो रहे डिवाइस का डाटा चुराया जाता है। इस स्कैम से बचने के लिए यूएसबी कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।
मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, होटल, रेलवे स्टेशन आदि पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग स्टेशन हैं और इनका अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले यूएसबी कंडोम को अपने फोन या लैपटॉप से कनेक्ट करें, इसके बाद चार्जर को डिवाइस से जोड़ें। ऐसे में आप अपने डिवाइस का डाटा चोरी होने से बचा सकेंगे। जूस जैकिंग स्कैम से भी आपका डिवाइस सुरक्षित रह सकेगा।