ToxicPanda Malware|

ToxicPanda Malware: एंड्रॉयड यूजर्स सावधान..! मिनटों में खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, तेजी से फैल रहा ये नया मैलवेयर

ToxicPanda Malware: एंड्रॉयड यूजर्स सावधान..! मिनटों में खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, तेजी से फैल रहा ये नया मैलवेयर

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 1:59 pm IST

ToxicPanda Malware: अगर आप भी Android यूजर्स हैं तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है। Android यूजर्स पर एक नया खतरा मंडराने लगा है, एक नया Malware तेजी से Android डिवाइस में फैल रहा है। इस खतरे का नाम ToxicPanda बताया जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Cleafy Threat Intelligence की टीम ने इस मैलवेयर का पता लगाया है। ये नया मैलवेयर किस तरह से डिवाइस में घुसता है, किस तरह से नुकसान पहुंचाता है और किस तरह इस खतरनाक मैलवेयर से बचा जा सकता है, आइए जानते हैं…

Read More: WhatsApp Image Search Features: अब व्हाट्सऐप पर आसानी से कर सकेंगे फर्जी पोस्ट की पहचान, आ रहा कमाल का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

कैसे होगी ToxicPanda की पहचान

टॉक्सिक पांडा मैलवेयर की पहचान करना इस वजह से मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये पॉपुलर ऐप्स जैसा दिखाई देता है। Toxic Panda को TgToxic नाम की मैलवेयर फैमिली से बनाया गया है और इस नए मैलवेयर का फोकस फाइनेंशियल नुकसान पहुंचाना है। इस मैलवेयर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि, ये एंड्रॉयड फोन के एक्सेसिबिलिटी फीचर को हैक कर फोन में आने वाले ओटीपी को एक्सेस कर लेता है।

Read More: iPhone Free Repair Program: आईफोन यूजर्स की मौज.. अब फ्री में ठीक होगा आपका फोन! Apple ने लॉन्च किया ये खास प्रोग्राम

यूजर के बैंक अकाउंट हो रहे खाली

यह मैलवेयर बैंकिंग ऐप और गूगल क्रोम के रूप में डिवाइसेज में एंट्री करता है फिर बैंकिंग सिक्योरिटी को बाइपास करता है और फिर यूजर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेता है। ये मैलवेयर इस वजह से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इस मैलवेयर के जरिए दूर बैठे हैकर्स आपके डिवाइस का कंट्रोल कही से भी ले सकते हैं। रिसर्चर्स से बताया कि, टॉक्सिक पांडा उस वक्त आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में घुसता है जब आप Google Play या Galaxy Store जैसे ऑफिशियल ऐप स्टोर छोड़कर थर्ड पार्टी साइट्स के जरिए ऐप डाउनलोड करता है। टॉक्सिक पांडा को किसने डेवलप किया, इस बात की जानकारी तो फिलहाल नहीं मिली है। लेकिन, शोधकर्ताओं का मानना है कि, इसे हांगकांग में तैयार किया गया है।

Read More: WhatsApp Latest Feature: अब व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल में मिलेगी जबरदस्त क्वालिटी, आ गया कमाल का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

ToxicPanda Malware से कैसे सेफ रहें?

अगर आप अपने आप को और अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो भूलकर भी गूगल प्ले स्टोर या फिर गैलेक्सी स्टोरी के अलावा कहीं से भी ऐप को डाउनलोड न करें। थर्ड पार्टी साइट्स के जरिए ऐप डाउनलोड करने से आपके डिवाइस में मैलवेयर अटैक का खतरा बढ़ सकता है। कंपनी की ओर से अगर फोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया गया है तो फोन को अपडेट जरूर करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers