Amazon Sale 2024 LAST DAY: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, अभी लपक लें ये धांसू डील, नहीं तो बाद में होगा पछतावा... | Amazon Sale 2024 LAST DAY

Amazon Sale 2024 LAST DAY: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, अभी लपक लें ये धांसू डील, नहीं तो बाद में होगा पछतावा…

Amazon Sale 2024 LAST DAY: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, अभी लपक लें ये धांसू डील, नहीं तो बाद में होगा पछतावा...

Edited By :  
Modified Date: July 21, 2024 / 11:32 AM IST
,
Published Date: July 21, 2024 11:32 am IST

Amazon Sale 2024 LAST DAY: नई दिल्ली। Amazon Prime Day Sale की शुरुआत 20 जुलाई से हुई थी और यह 21 जुलाई की रात चलेगी। यानी इस सेल का आज आखिरी दिन है। Amazon Prime Day Sale के दौरान डिस्काउंट, डील्स और बैंक ऑफर्स आदि का फायदा उठाया जा सकता है। इन सभी डिस्काउंट और छूट को मिला दिया जाए, तो कई सामान को सस्ते में घर ला सकते हैं। इस के दौरान, फोन, टीवी, मोबाइल असेसरीज को आदि को सस्ते में घर ला सकते हैं।

Read more: Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के मौके पर अराधना में लीन दिखे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक… 

Amazon Prime Day Sale के दौरान बैंक ऑफऱ्स मिल रहा है। यहां 10 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट ICICI Bank और SBI कार्ड पर छूट मिलेगी। यहां 10 पर्सेंट का ऑफ मिलेगा। OnePlus Nord CE 4 Lite 5G समेत ढेरों मोबाइल हैं। इस सेल में ये हैंडसेट सस्ते में घर ला सकते हैं। यहां Redmi, IQOO, Samsung जैसे ब्रांड के भी फोन सस्ते में मिल रहे हैं।

स्मार्टफोन पर छूट

Amazon India की इस सेल के दौरान लैपटॉप पर डील्स मिल रही हैं। प्राइस डे डील के तहत HP laptop 15s 12th Gen को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह 49,990 रुपए में लिस्टेड है।

OnePlus 12 पर छूट

Amazon India के Prime Days Sale के दौरान Smart TV को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस सेल के दौरान Samsung, LG आदि ब्रांड के सस्ते टीवी खरीदे जा सकते हैं।

Read more: Guru Purnima 2024: प्रयागराज में गुरु पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, लगा रहे आस्था की डुबकी 

Smart TV पर छूट

Amazon India के Prime Days Sale के दौरान मोबाइल या लैपटॉप असेसरीज को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां TWS, माउस, चार्जर आदि को सस्ते में खरीद सकेंगे।

मोबाइल असेसरीज पर भी छूट

Amazon India की इस सेल के दौरान लैपटॉप पर डील्स मिल रही हैं। प्राइस डे डील के तहत HP laptop 15s 12th Gen को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह 49,990 रुपये में लिस्टेड है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp