WhatsApp New Features

WhatsApp New Features : WhatsApp में ऐड होने जा रहा है ये धांसू फीचर्स, फर्जी पोस्ट की होगी पहचान, जानें कैसे

WhatsApp New Features : WhatsApp में ऐड होने जा रहा है ये धांसू फीचर्स, फर्जी पोस्ट की होगी पहचान, जानें कैसे..

Edited By :   Modified Date:  November 6, 2024 / 08:16 AM IST, Published Date : November 6, 2024/8:16 am IST

WhatsApp New Features : दुनिया के अरबों लोग आज WhatsApp का उपयोग करते हैं। WhatsApp समय समय पर अपने फीचर्स में बदलाव और नए WhatsApp इंबेड करता है। तो वहीं अब यूजर्स के ​एक बड़ी खुशखबरी है। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। 200 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स वाले प्लेटफॉर्म का यह फीचर यूजर्स को रिसीव हुए इमेज को इन-ऐप सर्च करने की सहूलियत देगा।

read more : Chhath Puja 2024: छठ पर्व का दूसरा दिन आज, क्या है रसियाव भात, जानें खरना के दिन बनने वाले इस खास प्रसाद के बारे में 

वाट्सऐप का यह फीचर खास तौर पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले फर्जी पोस्ट को रोकने के लिए लाया जा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी पोस्ट तेजी से शेयर किए जाते हैं। WhatsApp के इस इमेज लुकअप फीचर को वाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.24.23.13 अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट किया गया है।

 

WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को मैसेज में रिसीव होने वाले इमेज पर एक लुकअप आइकन मिलता है, जिसके जरिए वे इमेज को वेब पर सर्च करके उसकी जांच कर सकते हैं। यह फीचर गूगल के रिवर्स इमेज लुकअप टूल की तरह ही काम करेगा। यही नहीं, यूजर द्वारा इमेज भेजने से पहले भी उसे वेब पर सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा।

Android पर बीटा यूजर्स लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें। इसके बाद इमेज सेलेक्ट करने के बाद तीन डॉट पर टैप करें, जिसके बाद उन्हें इमेज को वेब पर सर्च करने का विकल्प मिलेगा। आने वाले समय में वाट्सऐप का यह रिवर्स इमेज लुकअप टूल अफवाहों को रोकने में एक दमदार हथियार के तौर पर काम कर सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp