Most Common Passwords: सावधान...! कहीं आप भी तो यूज नहीं करते ये पासवर्ड..? आसानी से हो सकती है हैक |Most Common Passwords

Most Common Passwords: सावधान…! कहीं आप भी तो यूज नहीं करते ये पासवर्ड..? आसानी से हो सकती है हैक

Most Common Passwords: सावधान...! कहीं आप भी तो यूज नहीं करते ये पासवर्ड..? आसानी से हैक हो सकती है निजी जानकारियां

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2024 / 08:58 PM IST
,
Published Date: January 27, 2024 8:58 pm IST

Most Common Passwords: नई दिल्ली। आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते अपनी निजी जानकारी को छुपाना मुश्किल हो गया है। अपनी निजी जानकारियों को गुप्त रखने के लिए उसपर लगाए जाने वाले पासवर्ड को भी हैकर्स आसानी से हैक कर ले रहे हैं और डेटा के साथ यूजर के अकाउंट पर भी हाथ साफ करने में कामयाब हो जा रहे हैं। इन सबके पीछे की वजह है आपके द्वारा सेट करने वाला पासवर्ड। दुनियाभर में अधिकतर लोग कुछ ऐसे पासवर्ज यूज करते हैं तो बहुत कामन और सबसे अधिक यूज किए जाते हैं, जिससे निजी जानकारी निकालना एक हैकस के लिए चुटकियों का काम बन जाता है। आइए जानते हैं कौनसे वो पासवर्ड…

Read More: Bank Holiday in February 2024: फरवरी में पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

Most Common Passwords: सबसे ज्यादा यूज होने वाले पासवर्ड

कोई भी यूजर जब पासवर्ड क्रिएट करता है तो उसके द्वारा सबसे ज्यादा ‘123456’ पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। पासवर्ड व्यवस्थित करने में मदद करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी नॉर्डपास द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार ऐसे पासवर्ड कुछ ही सेकंड में हैक किए जा सकते हैं। एक रिसर्च से पता चलता है कि करीब 45 लाख यूजर्स ने ‘123456’ पासवर्ड का इस्तेमाल किया तो 40 लाख ऐसे यूजर्स हैं जो एडमिन ही पासवर्ड रखते हैं। इसके अलावा 13.7 लाख ऐसे हैं जो ‘12345678’ पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं।

Read More:  PM Kisan 16th Installment Update: पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट, इन किसानों को नहीं मिलेगा 16वीं किस्त का लाभ, जानिए वजह 

Most Common Passwords: भारत में मोस्ट कॉमन पासवर्ड

भारत की बात करें तो यहां भी सबसे ज्यादा 123456 पासवर्ड ही यूज किए जाते हैं। शोधकर्ताओं का मानना है, कि इस तरह के पासवर्ड को हैकर्स के लिए हैक बहुत आसान होता है। इन्हें कुछ ही सेकंड के अंदर हैकर्स हैक कर सकते हैं और आपके डिवाइस में मैलवेयर इंन्स्टॉल कर सकते हैं। इतना ही नहीं संवेदनशील जानकारियों को भी चुराया जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers