नई दिल्ली: iPhone 16 launched आज से आईफोन-16 बिक्री भारत में शुरू हो गई है। खरीदने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों में iPhone 16 खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही एपल के स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। बताया जा रहा है कि लोग आधी रात से ही स्टोर के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए।
iPhone 16 launched: iPhone 16 खरीदने वाले एक ग्राहक ने बताया कि ‘मैं पिछले कई घंटों से लंबी लाइन में खड़ा हूं। मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला मैं सबसे पहले व्यक्ति होऊंगा।’ उन्होंने बताया कि iPhone 16 खरीदने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। इस फोन के लिए मुंबई में माहौल बिल्कुल नया है। पिछले साल मैं 15 सीरीज का फोन लेने के लिए 17 घंटे कतार में खड़ा रहा था।’
आपको बता दें कि कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में चार नए फोन्स को लॉन्च किया है। इसमें आपको डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। यह पहली बार है जब कंपनी आईफोन प्रो सीरीज को पिछले संस्करण की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है, जिसका मुख्य कारण हालिया बजट में आयात शुल्क में कटौती है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है।’
Follow us on your favorite platform: