The first sale of iQOO Z7 5G is getting a discount of Rs 1500

iQOO Z7 5G की पहली सेल पर मिल रहा इतने हजार रुपए का डिस्काउंट, देखें इंडियन वर्जन में कई शानदार फीचर्स

The first sale of iQOO Z7 5G is getting a discount of Rs 1500 iQoo ने लंबे इंतजार के बाद अपनी iQoo Z7 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2023 / 01:22 PM IST
,
Published Date: March 21, 2023 1:22 pm IST

iQOO Z7 5G is getting a discount of Rs 1500: नई दिल्ली। iQoo ने लंबे इंतजार के बाद अपनी iQoo Z7 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चाइना में ऑफिशियल लेवल पर लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमतों को भी रिवील कर दिया था। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ आता है। हालांकि, फोन के इंडियन वर्जन में डाइमेंशन 920 चिपसेट मिलता है। भारत में आज से फोन की पहली सेल स्टार्ट होने जा रही है।

Read more: Vikram Samvat 2080: नवरात्रि पर राजधानी के इस मंदिर की होती है चर्चा, हर साल लगती है विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़, जानें क्या है खास… 

iQOO Z7 5G पर बैंक ऑफर और कीमत

इस हैंडसेट को आप दो कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकते हैं। इसका बेस वेरिएंट 18,999 रुपये में आता है। ये कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है। ब्रांड इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी दे रहा है। ये डिस्काउंट HDFC और SBI कार्ड पर मिल रहा है।

Read more: Birthday special: कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव को विरासत में मिली सियासत, आज मना रहे अपना 47वां जन्मदिन 

iQOO Z7 5G के स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z7 5G is getting a discount of Rs 1500: iQOO Z7 5G एक इंडियन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है जिसमें 6.38-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है और ये FHD + रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में D920 पावर्ड 6 GB / 8 GB की LPDDR4x RAM और 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers