Apple Watch Series 10 Price And Features

iPhone 16 Launch Event: Apple Watch की लॉन्चिग से हुई इवेंट की शुरुआत, Series 10 की कीमत और फीचर्स जानें यहां

iPhone 16 Launch Event: Apple Event की शुरुआत हो चुकी है। ऐपल हेड्क्वॉर्टर Apple Park से इवेंट लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।

Edited By :  
Modified Date: September 9, 2024 / 11:08 PM IST
,
Published Date: September 9, 2024 11:08 pm IST

नई दिल्ली : iPhone 16 Launch Event: Apple Event की शुरुआत हो चुकी है। ऐपल हेड्क्वॉर्टर Apple Park से इवेंट लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी नए iPhones लॉन्च कर रही है। iPhones के चार मॉडल्स लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमे iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : SEMICON India 2024: पीएम मोदी 11 सितंबर को करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन, तीन दिवसीय सम्मेलन का होगा आयोजन 

Apple Watch से हुई इवेंट की शुरुआत

iPhone 16 Launch Event:  Apple CEO Tim Cook ने इवेंट की शुरुआत Apple Watch से की है। उन्होंने बताया कि किस तरह से दुनियाभर के लोग उन्हें ऐपल वॉच के बारे में लिखते रहते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट को और ज्यादा महत्वपूर्ण बना रही है। इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Series 10 को पेश किया है। कंपनी का कहना है इस वॉच में उनका सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलता है।

लॉन्च हुई Apple Watch Series10

Apple Watch Series 10 में कंपनी ने अपनी किसी भी वॉच से बड़ा डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ऐलुमिनियम केस का इस्तेमाल किया है। ये ब्रांड की सबसे पतली स्मार्टवॉच है। इसमें नए वॉच फेस दिए गए हैं. ये 50 मिटर तक वॉटर रेजिस्टेंट हैं।

यह भी पढ़ें : iPhone 16 Launch Event: इंतज़ार ख़त्म.. आज होगा iPhone 16 का दीदार.. लॉन्चिंग से पहले जान ले फीचर्स और कीमत

Apple Watch में मिलेगा Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर

iPhone 16 Launch Event:  हाल ही में सैमसंग ने अपनी Galaxy Watch Ultra में Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर दिया है। अब ऐपल ने भी इसे अपनी वॉच में लाने का ऐलान किया है।

Apple Watch Series 10 में मिलेगी फास्ट चार्जिंग

इसमें आपको ऐपल की सबसे फास्ट वॉच चार्जिंग मिलेगी। आप इसे 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। ये वॉच वजन में भी हल्की है और इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको टाइटेनियम वॉच का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने इसे टाइटेनियम केस के साथ भी पेश किया है। इसे भी आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। इसमें आपको नए स्ट्रैप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Sapno Ka Matlab: पितरों का सपनों में दिखना शुभ या अशुभ? मतलब जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

चिप पर काम करेगी S10

iPhone 16 Launch Event:  परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस वॉच में S10 चिप का इस्तेमाल किया है। इसमें आपको कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश फीचर्स मिलेंगे। ये क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस होगी। इस पर आप डबल टैप जैसे फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये डिवाइस WatchOS 11 के साथ आएगा। इसमें आपको कई मशीन लर्निंग फीचर मिलेंगे। कंपनी स्लीप से जुड़ा नया फीचर भी दिया है, जिससे यूजर्स बेहतर मॉनिटरिंग कर पाएंगे। इसकी कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp