Tecno Pova 6 Neo 5G Launched

Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: बेहद सस्ते में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन, 16GB RAM, 108MP कैमरा.. साथ ही मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: Tecno Pova 6 Neo Price। Tecno Pova 6 Neo Specifications। Tecno Pova 6 Neo Features। Tecno Pova 6 Neo Color

Edited By :   Modified Date:  September 11, 2024 / 12:48 PM IST, Published Date : September 11, 2024/12:48 pm IST

Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: अगर आप अपने लिए सस्ते दाम में कोई बेहतरीन फीचर वाला 5जी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो भारतीय बाजार में जल्द ही नया स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Neo को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कम दाम में कई सारे धांसू फीचर्स के साथ पेश की गई है। आइए जानते हैं  Tecno Pova 6 Neo की कीमत और फीचर्स..

Read More: HUAWEI Mate XT Ultimate Launched: इंतजार खत्म… दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ तीन बार फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत

Tecno Pova 6 Neo 5G Price 

टेक्नो के इस स्मार्टफोन (Tecno Pova 6 Neo) की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है। फोन की सेल अमेजन पर 14 सितंबर 2024 को 12:00 AM से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। ऐसे में ऑफर्स के साथ आप इस फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। TECNO POVA 6 Neo 5G भारत में दो मेमोरी ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। ग्राहकों को इसके लिए Midnight Shadow, Azure Sky और Aurora Cloud जैसे तीन तीन कलर्स मिलेंगे।

Tecno Pova 6 Neo 5G Specifications

स्टोरेज – Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया है। मोबाइल में फोटो सेव करने, एप्लीकेशन चलाने और अन्य डाटा को सेव करने के लिए 8GB तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ 8GB एक्सटेंडेड तनिक का सपोर्ट मौजूद है, जिसकी मदद से कुल 16GB तक रैम का पावर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट पर लगा है जिसकी मदद से 1टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा – Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक वाला दूसरा लेंस मिलता है। इस कैमरा में 3X Lossless इन सेंसर जूम की सुविधा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले – टेक्नो के नए मोबाइल POVA 6 Neo 5G में 6.67 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर यूजर्स को 720×1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 480निट्स तक ब्राइटनेस और 20:09 एस्पेक्ट रेश्यो मिल जाता है।

Read More: iPhone 16 Price in India: भारत में कितनी है आईफोन 16 और 16 Pro की कीमत, यहां देखें Price, Features और Specifications

बैटरी पावर –  TECNO POVA 6 Neo 5G में 5000,mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए ब्रांड द्वारा 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है। ब्रांड का दावा है कि यह स्मार्टफोन 19.7 घंटे का म्यूजिक और 31.25 घंटे का कॉलिंग टाइम प्रदान कर सकता है। वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो TECNO POVA 6 Neo 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित HiOS 14.5 पर काम करता है।

चिपसेट- TECNO POVA 6 Neo 5G में कंपनी ने दमदार परफॉर्मेंस के लिए 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट की पेशकश की है। इसमें यूजर्स को 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। यही नहीं डिवाइस में ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू लगाया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह मल्टी टास्किंग और सामान्य ऑपरेशन के लिए बढ़िया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो