Tecno PoP 9 5G Price in india।TECNO POP 9 5G Specifications

Tecno PoP 9 5G Price in india: टेक्नो ने 10 हजार से भी कम दाम में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स और कीमत जीत लेगी आपका दिल

Tecno PoP 9 5G Price in india: टेक्नो ने 10 हजार से भी कम दाम में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स और कीमत जीत लेगी आपका दिल

Edited By :  
Modified Date: September 24, 2024 / 02:11 PM IST
,
Published Date: September 24, 2024 2:10 pm IST

Tecno PoP 9 5G Price in india: नई दिल्ली। अगर आप भी 10 हजार के बजट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके गुड न्यूज है। बता दें कि ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने मंगलवार, 24 सितंबर 2024 को भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस का नाम Tecno PoP 9 5G है। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। वहीं, फोन में 48MP का सोनी कैमरा और 4 साल तक लैग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में..

Read More: Samsung Galaxy M55s 5G Price in India: सैमसंग का एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, SBI Credit Card से खरीदी पर मिलेगा डिस्काउंट, यहां देखें फीचर्स और कीमत

 

Tecno PoP 9 5G Price in india

TECNO ने POP 9 5G दो स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसके 4जीबी रैम +64जीबी मॉडल की कीमत 9,499 रुपये और टॉप मॉडल 4जीबी रैम +128जीबी 9,999 रुपये का है। इसके लिए ग्राहकों को मिड नाइट शैडो, अजूरे स्काई और अरोरा क्लाउड जैसे तीन कलर्स मिलेंगे। यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर सेल होगा। फिलहाल, इसकी प्री-बुकिंग Amazon पर की जा सकती है।

TECNO POP 9 5G Features

TECNO POP 9 5G में पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, डुअल सिम 5G, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स हैं। इसके अलावा ब्रांड का दावा है कि फोन के साथ 4 साल का लैग-फ्री परफॉर्मेंस ऑफर किया जाएगा।

Read More: Samsung Galaxy F05 Price in India: 8 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च हुआ सैमसंग का धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत जानें यहां

TECNO POP 9 5G Specifications

Tecno Pop 9 5G Design

TECNO POP 9 5G में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और रिंग एलइडी लाइट दी गई है। जबकि फ्रंट पैनल फ्लैट है। स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट नॉच है। इसके साथ ही यूजर्स को डिवाइस में पानी और और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग मिल जाती है। फोन के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं। यही नहीं टेक्नो पॉप 9 5जी के साथ बॉक्स में दो स्किन भी मिलेंगी। जिससे लुक यूनिक लगेगा।

Tecno Pop 9 5G Display

टेक्नो पॉप 9 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.67 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले प्रदान किया है। इस डिस्प्ले के साथ यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश की गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बजट में यह स्मार्टफोन बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा।

Read More: Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: बेहद सस्ते में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन, 16GB RAM, 108MP कैमरा.. साथ ही मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Tecno Pop 9 5G Chipset

TECNO POP 9 5G फोन के चिपसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 लगाया गया है। यह फोन 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना प्रोसेसर है। जो गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में बढ़िया परफॉर्म करता है।

Tecno Pop 9 5G RAM and Storage

TECNO POP 9 5G  फोन में बढ़िया स्पीड और स्टोरेज प्रदान करने के लिए 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज मौजूद है। इसके साथ एक्सटेंटेड रैम की मदद से 4GB का सपोर्ट दिया गया है। इसका मतलब है, ग्राहक 8GB तक का पावर उपयोग कर सकेंगे।

Tecno Pop 9 5G Camera Quality

कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में यूजर्स को LED फ्लैश के साथ डुअल रियल कैमरा सेटअप और रिंग एलईडी लाइट मिलती है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का आईएमएक्स582 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक वाला प्राइमरी लेंस लगा हुआ है।

Read More : Amazon Kickstarter Deal 2024: Amazon दे रहा महाबचत का मौका.. iPhone 15 से लेकर Apple के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही भारी छूट, आज ही उठा लें ऑफर का लाभ

Tecno Pop 9 5G Battery and Charging

बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे लंबा बैकअप मिलेगा। इसे चार्ज करने के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Tecno Pop 9 5G Operating System

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो TECNO POP 9 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो