Samsung Galaxy Z Fold 6: Samsung का नया फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ शानदार डिस्प्ले, कीमत जान रह जाएंगे दंग.. | Samsung Galaxy Z Fold 6 Price

Samsung Galaxy Z Fold 6: Samsung का नया फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ शानदार डिस्प्ले, कीमत जान रह जाएंगे दंग..

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in india: Samsung का नया फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ शानदार डिस्प्ले

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2024 / 02:14 PM IST
,
Published Date: July 11, 2024 2:14 pm IST

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in india: नई दिल्ली। आज टेक वर्ल्ड की ओर लोग तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। खासकर साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने दुनियाभर में अपना पैर जमा लिया है। लोगों की अब पहली पसंद सैमसंग बन गई है। ये कंपनी हर बार नए लुक और नए फीसर्च के साथ नए फोन लॉन्च कर टेक वर्ल्ड में अपना दबदबा बना कर रखा है। बता दें कि ये साउथ कोरिया कंपनी अभी हाल ही में अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में लेटेस्ट फोल्डेबल हैंडसेट Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 से पर्दा उठा दिया है।

Read more: Samsung Galaxy Ring: अब आपके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखेगी ये अंगूठी, कई फीचर्स और दमदार बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई सैमसंग गैलेक्सी रिंग, जानिए कीमत 

AI फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर के साथ आये हैं। ये दोनों फोन परफॉर्मेंस के मामले में भी धाकड़ हैं और इनमें AI प्रॉसेसिंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नये फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इन हैंडसेट्स का डिजाइन पुराने फोल्ड फ्लिप के मुकाबले काफी हद तक बदला हुआ है। डिजाइन के साथ इस बार काफी कुछ नया है और इन्हें अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।

Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस

– सैमसंग की बड़ी स्क्रीन वाले फोल्डेबल फोन में 7.6 इंच का मुड़ने वाला डिस्प्ले मिलता है। यह 2600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलती है।
– इस डिवाइस को S-पेन का सपोर्ट दिया गया है। फोन के बाहरी हिस्से पर 6.3 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है।
– इस हैंडसेट में 1.6 गुना बड़ा वेपर चैंबर मिलता है, जिससे लंबे समय तक गेमिंग या यूजेस की स्थिति में फोन गर्म ना हो। इसके साथ ही, फोन में Galaxy AI आधारित ढेरों फीचर्स मिलेंगे।
– कैमरा सेटअप की बात करें, तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP OIS प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है।
– सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन में कवर डिस्प्ले पर 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4400mAh बैटरी दी गई है।

Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस

– सैमसंग का यह फोन क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ता है। इसमें 3.4 इंच का AMOLED FlexWindow सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है।
– यह हैंडसेट कई AI आधारित फीचर्स ऑफर कर रहा है और आप इन्हें बिना ओपेन किये इन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं।
– इस फोन में 6.7 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X रिफ्रेश रेट दिया गया है और इस फोन की मोटाई 6.9mm है।
– इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर दिया गया है और यह Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर पर रन करता है।
– कैमरा सेटअप की बात करें, तो डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP OIS प्राइमरी और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
– 10MP सेल्फी कैमरा वाले इस डिवाइस की 4000mAh बैटरी को 25W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह IP48 रेटिंग के साथ आता है।

Read more: Good News: सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात, अब राज्य सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश 

Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 की कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in india: सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 164,999 रुपए रखी गई है। यह प्रीमियम डिवाइस 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ आया है। वहीं, सैमसंग गैलेकसी जेड फ्लिप 6 की शुरुआती कीमत 109,999 रुपए रखी गई है। यह फोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आया है। नये डिवाइसेज के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और यूजर्स को 8000 रुपए का अपग्रेड बोनस मिलेगा। इसके साथ ही, एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपए का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp