Samsung Galaxy S23 full specification

सभी के होश उड़ाने आ रहा Samsung Galaxy S23 का नया वेरिएंट, फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे आप

Samsung Galaxy S23 full specification आ रहा है Samsung Galaxy S23 का नया वेरिएन्ट, भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2023 / 04:47 PM IST
,
Published Date: May 7, 2023 4:46 pm IST

Samsung Galaxy S23 full specification: सैमसंग भारत में Samsung Galaxy S23 का नया वेरिएन्ट लॉन्च करंने के लिए तैयार है। बेहद जल्द भारतीय बाजारों में गैलक्सी एस23 का लाइम वर्ज़न नजर आएगा। कंपनी ने टीज़र जारी करते नए डिवाइस की घोषणा भी कर दी है। स्मार्टफोन का लुक भी लीक हो चुका है। पहली बार S-सीरीज में लाइम कलर हो शामिल किया गया है। इससे पहले सैमसंग A-सीरीज में स्मार्टफोन का यह कलर पेश हो चुका है । बता दें कि गैलक्सी एस23 सीरीज पहले से चार रंगों में उपलब्ध है। जिसमें फैन्टम ब्लैक, क्रीम, लैवेंडर और ग्रीन कलर शामिल हैं। लाइम कलर इस सीरीज का 5वां शेड शामिल हैं।

Samsung Galaxy S23 full specification: सैमसंग गैलक्सी एस23 लाइम के लॉन्च की कोई भी अधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। इसके फीचर्स और डिजाइन काफी हद्द तक अन्य बेस मॉडल की तरह होंगे। स्मार्टफोन का बेस मॉडल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 से लैस होता है। 3900mAh की बैटरी के साथ-साथ 10W वायरलेस चार्जिंग और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ बॉक्स में चार्जर उपलब्ध नहीं होता। डिवाइस में 50 मेगापिक्सक प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

Samsung Galaxy S23 full specification: अनुमान लगाए जा रहे हैं Galaxy S23 लाइम की कीमत भी बेस मॉडल जितनी होगी। स्मार्टफोन का बेस मॉडल की शुरुआती ककी 74, 999 रुपये है। सैमसंग गैलक्सी एस23 अल्ट्रा भी जल्द नए कलर में लॉन्च हो सकता है, जिसकी इमेज भी लीक हो चुकी है। साथ में ब्लैक कलर का S पेन मिलेगा। हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- फेसबुक इमोजी ने ली जान, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, सरकार ने DA बढ़ाने से किया इंकार, जानें वजह

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers