Samsung Galaxy Ring Price in India: गैलेक्सी रिंग का लंबे समय से इतजार कर रहे सैमसंग लवर्स के लिए गुड न्यूज है। Samsung Galaxy Ring भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। ग्राहक मात्र 1,999 रुपये देकर इसे प्री-रिसर्व कर सकते थे। ये कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग है और इसका प्रमुख फीचर Galaxy AI का सपोर्ट है। इसमें आपको हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग के सारे फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इसकी खासियत और कीत के बारे में..
Samsung Galaxy Ring की कीमत 38,999 रुपये है। इसे Flipkart, Amazon और Samsung.com से खरीदा जा सकता है। वहीं, Samsung ने इस स्मार्ट रिंग को तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड में लॉन्च किया है। ग्राहक मात्र 1,999 रुपये देकर इसे प्री-रिसर्व कर सकते थे।
इस रिंग को एक बार फुल चार्ज करने पर यह सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।
सैमसंग ग्राहकों को एक साइजिंग किट का ऑप्शन दे रहा है। सैमसंग के गैलेक्सी रिंग में टाइटेनियम कंस्ट्रक्शन, 10ATM रेटिंग और IP68 रेटिंग मिलती है।
इस रिंग को ग्लोबल की तरह भारत में भी 5 से 13 तक के साइज में लाया गया है। सबसे छोटे साइज 5 का वजन 2.3 ग्राम है और इसकी चौड़ाई 7 मिमी है। सबसे बड़े आकार 13 का वजन 3 ग्राम है।
सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग को गैलेक्सी AI के साथ पेश किया है। इसमें “हेल्थ AI” फीचर मिलता है। यह फीचर व्यक्तिगत सुझाव देने के लिए सभी उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधी डेटा का यूज करता है। यह सारा डेटा और जानकारी सैमसंग हेल्थ ऐप पर उपलब्ध है, जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। कंपनी ने कहा कि ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही, सैमसंग गैलेक्सी रिंग के भारतीय वर्जन में हेल्थ AI एबिलिटी होंगी, जिनका यूज यूजर्स के एनर्जी लेवल, स्लीप स्टेज, एक्टिविटी, हार्ट रेट, स्ट्रेस का लेवल और बहुत कुछ की मॉनिटरिंग करने के लिए किया जा सकता है। यह जेस्चर कंट्रोल और सैमसंग के स्मार्टथिंग्स फाइंड फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
Follow us on your favorite platform: