Samsung Galaxy Ring Price in India

Samsung Galaxy Ring Price in India: खत्म हुआ इंतजार… नींद से लेकर दिल की धड़कन का ख्याल रखेगी सैमसंग की ये रिंग, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Ring Price in India: खत्म हुआ इंतजार... नींद से लेकर दिल की धड़कन का ख्याल रखेगी सैमसंग की रिंग, जानें कीमत और फीचर

Edited By :  
Modified Date: October 16, 2024 / 02:45 PM IST
,
Published Date: October 16, 2024 2:45 pm IST

Samsung Galaxy Ring Price in India: गैलेक्सी रिंग का लंबे समय से इतजार कर रहे सैमसंग लवर्स के लिए गुड न्यूज है। Samsung Galaxy Ring भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। ग्राहक मात्र 1,999 रुपये देकर इसे प्री-रिसर्व कर सकते थे। ये कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग है और इसका प्रमुख फीचर Galaxy AI का सपोर्ट है। इसमें आपको हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग के सारे फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इसकी खासियत और कीत के बारे में..

Read More: Vivo Y300 Plus 5G Price in India: कर्व्ड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ वीवो का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 

Samsung Galaxy Ring Price 

Samsung Galaxy Ring की कीमत 38,999 रुपये है। इसे Flipkart, Amazon और Samsung.com से खरीदा जा सकता है। वहीं, Samsung ने इस स्मार्ट रिंग को तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड में लॉन्च किया है। ग्राहक मात्र 1,999 रुपये देकर इसे प्री-रिसर्व कर सकते थे।

Samsung Galaxy Ring Specifications 

Samsung Galaxy Ring Battery Life

इस रिंग को एक बार फुल चार्ज करने पर यह सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।

Read More: Jio Cloud PC: बेहद ही कम कीमत में घर के स्मार्ट टीवी को बना सकेंगे कंप्यूटर, रिलायंस जियो लेकर आया कमाल की टेक्नोलॉजी 

Samsung Galaxy Ring Rating

सैमसंग ग्राहकों को एक साइजिंग किट का ऑप्शन दे रहा है। सैमसंग के गैलेक्सी रिंग में टाइटेनियम कंस्ट्रक्शन, 10ATM रेटिंग और IP68 रेटिंग मिलती है।

Samsung Galaxy Ring Size

इस रिंग को ग्लोबल की तरह भारत में भी 5 से 13 तक के साइज में लाया गया है। सबसे छोटे साइज 5 का वजन 2.3 ग्राम है और इसकी चौड़ाई 7 मिमी है। सबसे बड़े आकार 13 का वजन 3 ग्राम है।

Read More: Realme P1 Speed ​​5G Price In India: रियलमी का विक्ट्री स्पीड डिजाइन वाला 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जीत लेगी दिल

Samsung Galaxy Ring Features

सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग को गैलेक्सी AI के साथ पेश किया है। इसमें “हेल्थ AI” फीचर मिलता है। यह फीचर व्यक्तिगत सुझाव देने के लिए सभी उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधी डेटा का यूज करता है। यह सारा डेटा और जानकारी सैमसंग हेल्थ ऐप पर उपलब्ध है, जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। कंपनी ने कहा कि ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही, सैमसंग गैलेक्सी रिंग के भारतीय वर्जन में हेल्थ AI एबिलिटी होंगी, जिनका यूज यूजर्स के एनर्जी लेवल, स्लीप स्टेज, एक्टिविटी, हार्ट रेट, स्ट्रेस का लेवल और बहुत कुछ की मॉनिटरिंग करने के लिए किया जा सकता है। यह जेस्चर कंट्रोल और सैमसंग के स्मार्टथिंग्स फाइंड फीचर को भी सपोर्ट करेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers