Samsung Galaxy M55s 5G Price in India: सैमसंग लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मिडरेंज सेगमेंट में हैं। इस फोन में आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ कमाल का कैमरा सेटअप भी दिया गया है। बता दें कि ये फोन सैमसंग के एक पुराने फोन Samsung Galaxy M55 5G का एक अपग्रेड वर्जन है।
Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB+128GB वेरिएंट मिलता है। इस फोन के दो और वेरिएंट्स हैं, जिनमें 8GB+256GB और 12GB+256GB शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने इन दो वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। इस फोन की बिक्री 26 सितंबर से अमेजन, सैमसंग इंडिया के प्लेटफॉर्म, सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य रिटेल पार्टनर्स के स्टोर्स पर की जाएगी।
Samsung Galaxy M55s 5G Offer
सैमसंग इस फोन पर सीमित समय के लिए 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको SBI Credit Cards के जरिए पेमेंट करनीा होगा। इसके अलावा अगर आप अमेजन के प्राइम मेंबर हैं तो आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2024) में कुछ ऑफर्स के साथ इस फोन को खरीद सकते हैं।
रियर कैमरे में 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस, 2MP f/2.4 मैक्रो लेंस और 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मिलेगा। बात करें फ्रंट कैमरे की तो 50MP, f/2.4 सेंसर मिलेगा।
इसमें 5000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.2 और GPS सुविधा उपलब्ध होगी।
इस फोन में होल-पंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो चारों साइड्स पर स्लिम बेजल्स के साथ आता है. फोन में एक डेडिकेटेड नाइटोग्राफी कैमरा मोड भी दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को दो शानदार कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। साथ ही 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन, Full HD+ रिज़ॉल्यूशन (2400×1080 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगा।
8GB+128GB
8GB+256GB
12GB+256GB
माइक्रोएसडी के जरिए एक्सपैंडेबल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1, एड्रेनो 644 जीपीयू, वनयूआई 6.1 (एंड्रॉइड 14 पर आधारित)