Galaxy Buds 3 Pro Price: 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ, AI फीचर्स से लेस, सैमसंग ने लॉन्च किए ये दो धांसू ईयरबड्स, देखें कीमत और खासियत |Galaxy Buds 3 Pro

Galaxy Buds 3 Pro Price: 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ, AI फीचर्स से लेस, सैमसंग ने लॉन्च किए ये दो धांसू ईयरबड्स, देखें कीमत और खासियत

Galaxy Buds 3 Pro Price: 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ, AI फीचर्स से लेस, सैमसंग ने लॉन्च किए ये दो धांसू ईयरबड्स, देखें कीमत और खासियत

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2024 / 04:03 PM IST
,
Published Date: July 11, 2024 4:03 pm IST

Galaxy Buds 3 Pro Price: नई दिल्ली। सैमसंग ने पेरिस में हुए अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में कई सारे लेटेस्ट गैजेट्स पेश किया है। इसमें कंपनी के फोल्डेबल फोन, ईयरबड्स , स्मार्टवॉच और गैलेक्सी रिंग जैसे प्रोडेक्ट शामिल हैं। बता दें कि सैमसंग ने अपने सभी गैजेट्स नए और एडवांस एआई फीचर्स से लेस किया है। इसी बीच हम आपको बताने आ रहे हैं गैलेक्सी बड्स 3 (Samsung Galaxy Buds 3) और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो (Galaxy Buds 3 Pro) के खास फीचर्स के बारे में, जिसके आने का इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे।

Read more: Metro Ticket Booking: IRCTC से बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट, 4 दिन की वैलिडिटी और एडवांस बुकिंग के साथ मिलेगी ये सारी सुविधाएं 

Samsung Galaxy Buds 3 के फीचर्स

सैमसंग Galaxy Buds 3 का वजन मात्र 4.7 ग्राम है, जो सीरीज ब्लेड लाइट्स वाले एक नए डिजाइन के साथ आती है। यह नया डिजाइन यूजर्स को ब्लेड पर पिंच करके या ऊपर या नीचे स्वाइप करके डिवाइस को कंट्रोल करने देता है। इसमें एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) फीचर मिलता है और धूल और पानी से बचाव के लिए इन्हें IP57 रेट किया गया है। स्टैंडर्ड Galaxy Buds 3 ईयरबड्स में 11 mm डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है।

Read more: Samsung Galaxy Watch 7: Samsung ने पहली बार लॉन्च किया Samsung Galaxy Watch 7 और Watch Ultra, Apple वॉच को देंगे टक्कर, जानें कीमत 

Samsung Galaxy Buds 3 Pro के फीचर्स

सैमसंग Galaxy Buds 3 Pro में 10.5mm डायनेमिक + 6.1mm प्लाना ड्राइवर्स दिया गया है। चार्जिंग केस के साथ इनका वजन 46.5 ग्राम है। इसमे  53mAh की बैटरी मिलती है र चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी है। साथ ही कंपनी ANC बंद होने पर सात घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा कर रही है। सैमसंग Galaxy Buds 3 Pro 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ANC चालू होने पर 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।

Read more: Samsung Galaxy Ring: अब आपके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखेगी ये अंगूठी, कई फीचर्स और दमदार बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई सैमसंग गैलेक्सी रिंग, जानिए कीमत 

Samsung Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro price की कीमत

सैमसंग Galaxy Buds 3 की कीमत 179.99 (करीब 15,000 रुपये) है तो वहीं Samsung Galaxy Buds 3 Pro की कीमत $249.99 (करीब 21,000 रुपये) है। इन्हें सिल्वर और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। नए ईयरबड की सेल 24 जुलाई से शुरू होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers