Room Heater Prices in India |

Room Heater Prices in India: जल्द पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, 5 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं ये रूम हीटर

Room Heater Prices in India: जल्द पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, 5 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं ये रूम हीटर

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 05:22 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 5:20 pm IST

Room Heater Prices in India: देश के कुछ हिस्सों में लगभग ठंड़ ने दस्तक दे दी है तो वहीं कहीं अभी भी उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अब कुछ ही दिनों में प्राय: सभी इलाको में जबरदस्त ठंड पड़ेगी। ऐसे में अगर आप भी किसी ठंड़े इलाके में रहते हैं या आपके क्षेत्र में खूब ठंड लग रही है तो कमरे को गर्म रखने के लिए आप चाहें तो रूम हीटर का सहारा ले सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही रूम हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इनकी कीमत बहुत कम है लेकिन उसकी क्वालिटी बेहद ही शानदार है।

Read More : Latest News on Pension Payment Orders: पेंशनर्स की मौज.. सरकार के इस नए सिस्टम से लगी लॉटरी, अब देश में कहीं भी पा सकेंगे पेंशन का पैसा

Best Room Heater For Winter

Havells Co zio Quartz Room Heater Prices

हैवेल्स का ये रूम हीटर Amazon पर 3145 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप 36% डिस्काउंट पर मात्र 1999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये रूम हीटर 800 वाट का है और इसका वजह केवल 2 किग्रा है, जिससे आप एक रूम से दूसरे रूम में आसानी से ले जा सकते हैं।

BAJAJ Blower Room Heater Prices

बजाज का ये रूम हीटर Flipkart पर 3149 रुपए में लिस्ट है, जिसे 30% डिस्काउंट के साथ मात्र 2199 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ब्लोअर कम रूम हीटर है,  इससे गर्म हवा के जरिए रूम को गर्म किया जा सकता है।

Read More : Tesla Smartphone Price: सूरज की रोशनी से चार्ज होगा टेस्ला का ये स्मार्टफोन, बिना सिम कार्ड के चलेगा इंटरनेट..! इस दिन हो सकता है लॉन्च

Orient Portable Room Heater Prices

ओरियंट का ये रूम हीटर Amazon पर  3590 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप फिलहाल 60 फीसदी के डिस्काउंट के साथ केवल 1449 रुपए में खरीद सकते हैं। ये रूम हीटर 2000 वाट का है और इसमें फास्ट हीटिंग फीचर दिया है जो रूम को जल्दी गर्म कर देता है।

Crompton Insta Room Heater Prices

क्रॉप्टन का ये रूम हीटर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 2300 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप 44 % डिस्काउंट के साथ मात्र 1280 रुपए में खरीद सकते हैं। ये रूम हीटर 400 से 800 वाट के ऑप्शन में आता है और इस रूम हीटर को आप कैश ऑन डिलीवरी पर भी मंगा सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers