Reliance JIO VR Headset Launch: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने देश में अपना पहला वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ‘जियो ड्राइव VR’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस VR हेडसेट को खासतौर पर IPL देखने वालों के लिए पेश किया है।
भारतीय मूल के पद्मश्री अजय बंगा होंगे ‘वर्ल्ड बैंक’ के नए अध्यक्ष, जो बाइडन ने किया नॉमिनेट
इसमें 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन पर 360 डिग्री व्यू मिलेगा। हालांकि, यूजर्स IPL के अलावा भी VR हेडसेट से कोई भी कंटेंट देख सकते हैं। जियो ड्राइव VR हेडसेट को कंपनी ने 1299 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। बायर्स इस हेडसेट को JioMart से खरीद सकते हैं। Paytm वॉलेट से पेमेंट करने पर कंपनी 100 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।
20 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछ्ताछ जारी
Reliance JIO VR Headset Launch: जियो ड्राइव VR हेडसेट में 4.7 इंच, 5.7 इंच और 6.7 इंच के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन कम्पेटिबल हैं। हालांकि, एंड्रॉयड डिवाइस ‘एंड्रॉयड 9’ या उससे अपडेटेड वर्जन और एपल डिवाइस iOS 15 या उससे अपडेटेड वर्जन में होने चाहिए। जियो ड्राइव VR में परफेक्ट फिट के लिए 3-वे एडजस्टेबल स्ट्रैप दिया गया है। इससे यूजर अपने कंफर्ट के हिसाब से स्ट्रैप को एडजस्ट कर सकता है। इसके साथ ही ऑप्टिकल कंफर्ट के लिए एडजस्टेबल लेंस भी मिलते हैं।