Realme P1 Speed ​​5G Price In India

Realme P1 Speed ​​5G Price In India: रियलमी का विक्ट्री स्पीड डिजाइन वाला 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जीत लेगी दिल

Realme P1 Speed ​​5G Price In India: रियलमी का विक्ट्री स्पीड डिजाइन वाला 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जीत लेगी दिल

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 05:38 PM IST
,
Published Date: October 15, 2024 5:35 pm IST

Realme P1 Speed ​​5G Price In India: रियलमी ने अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट में विक्ट्री स्पीड डिजाइन के साथ अपना नया गेमिंग फोन Realme P1 Speed 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक चिपसेट और 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें जीटी गेमिंग मोड दिया गया है, जो गेमर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाएगा। लेटेस्ट मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन रियलमी P1 स्पीड 5G में 9 लेयर कूलिंग सिस्टम और 6050mm वेपर कूलिंग एरिया का बड़ा कूलिंग एरिया है। आइए जानते हैं Realme P1 Speed ​​5G के Price और Specifications के बारे में..

Read More: CEC Rajeev Kumar PC Live: मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया ‘पेजर और EVM’ में क्या है बड़ा अंतर.. विपक्षी दलों के वोटिंग मशीन में गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से नकारा

Realme P1 Speed ​​5G Price In India

Realme P1 Speed ​​5G के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17 हजार 999 रुपये है। वहीं, 12 GB रैम व 256 GB स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये है। ग्राहकों को दोनों वेरियंट में 2000 रुपये लिमिटेड कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके बाद फोन की कीमत 15,999 रुपये और 18,999 रुपये होगी। Realme P1 Speed ​​5G स्मार्टफोन की बिक्री 20 अक्टूबर रात 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। हैंडसेट को ब्रश्ड ब्लू व टेक्स्चर्ड टाइटेनियम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं Realme P1 Speed ​​5G के Specifications के बारे में..

Read More: Toll Tax Free: खुशखबरी… अब इन गाड़ियों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

Realme P1 Speed ​​5G Specifications

Realme P1 Speed ​​​​5G Storage

Realme P1 Speed ​​5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।

Realme P1 Speed ​​​​5G Display

Realme P1 Speed 5G में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। डिस्प्ले Rainwater Smart Touch फीचर सपोर्ट करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में रैम को DynamicRAM फीचर के जरिए 26GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Read More: Today Gold Rate in Delhi: सोने के भाव में आज भी गिरावट, जानिए दिल्ली में कितने दाम पर मिल रहा सोना… 

Realme P1 Speed ​​​​5G Camera Quality

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल AI प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Realme P1 Speed ​​​​5G Battery Power

रियलमी पी1 स्पीड 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.7×74.7×7.6mm और वजन 185 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में हीट मैनेजमेंट के लिए Steel VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

Realme P1 Speed ​​​​5G Other Features

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी पी1 स्पीड 5जी में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, फ्लिकर सेंसर और लाइट सेंसर मिलते हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP65 डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।

देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो