Realme Narzo 70 Turbo 5G launched: स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाली रियलमी ने आज यानि 9 सितंबर को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक दमदार गेमिंग फोन Realme Narzo 70 Turbo 5G और Realme Buds N1 को लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo 70 Turbo 5G को खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए बनाया गया है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G के 6GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। मिड मॉडल 8GB रैम+128GB वैरियंट 17,999 रुपये। वहीं, टॉप ऑप्शन 12GB रैम+256GB 20,999 रुपये का है। मोबाइल पर ब्रांड 2,000 का इंस्टेंट कूपन डिस्काउंट प्रदान कर रहा है। जिसके बाद बेस मॉडल 14,999 रुपये, मिड मॉडल 15,999 रुपये और टॉप मॉडल 18,999 रुपये का पड़ेगा। इस स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन, realme.com और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 16 सितंबर दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी।
1. स्टोरेज और रैम- भारतीय बाजार में realme NARZO 70 Turbo 5G को ब्रांड ने तीन स्टोरेज में लॉन्च किया है। मोबाइल में कंपनी ने 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया है। खास बात यह है कि, कंपनी द्वारा एडवांस DRE टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है, जिसकी मदद से 14जीबी तक डायनामिक रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब आप 26जीबी का उपयोग कर सकते हैं।
2. कलर ऑप्शन – Realme NARZO 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में आपको टर्बो येलो, टर्बो पर्पल, टर्बो ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।
3. डिस्प्ले – रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G में 6.67 इंच का सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 92.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 6,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो और 16.7 मिलियन रंगों का सपोर्ट मिल जाता है। स्क्रीन पर 106 प्रतिशत NTSC के कलर गैमट के साथ 180Hz की टच सैंपलिंग रेट, 600निट्स सामान्य और 1200निट्स तक हाई ब्राइटनेस तथा AG DT Star 2 ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
4. चिपसेट – Realme NARZO 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने तगड़े परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट की पेशकश की है। यह प्रोसेसर 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ है इसके साथ यूजर्स को बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali G615 GPU मिलता है। ब्रांड ने जीटी मोड, जीटी गेमिंग फीचर्स सहित स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग सिस्टम लगाया है। यह 750,000 से अधिक का उल्लेखनीय AnTuTu बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुका है।
5. कैमरा- रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G के कैमरा फीचर्स की बात करें तो नया realme NARZO 70 Turbo 5G डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा F1.8 अपर्चर के साथ आता है। जिसे 2 मेगापिक्सल के f/2.4 अपर्चर वाले लेंस का सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को F2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
6. बैटरी और चार्जिंग- Realme NARZO 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसे चार्ज करने के लिए 45वॉट अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। ब्रांड का दावा है कि यह मात्र 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
7. ऑपरेटिंग सिस्टम- रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। ब्रांड द्वारा डिवाइस के साथ 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेंगे।
अन्य फीचर्स की बात करें तो रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, पानी और दूध से बचाव वाली IP65 रेटिंग, रेनवाटर टच फीचर, डुअल स्टीरियो, स्पीकर, एयर जेस्चर, फ्लैश कैप्सूल, रीडिंग मोड और कई AI फीचर्स प्रदान किए गए हैं।
Realme Buds N1 इयरबड्स 46dB हाइब्रिड न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आएगा। यह 360° स्पेशियल ऑडियो एक्सपीरिएंस के साथ आएगा। इसमें 12.4mm डायनैमिक बेस ड्राइवर और डीप बेस मिलेगा। इयरबड्स में 40 घंटों का प्लेबैक मिलेगा। इयरबड्स IP55 वाटर और डस्ट रेटिंग के साथ आएगा। इसकी बिक्री 13 सितंबर 2024 की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये है।
Follow us on your favorite platform: