New Realme Narzo n55

Realme ने लॉन्च किया अपना दमदार स्मार्टफोन, मात्र 11 हजार रुपए में मिलेंगे 5000mAh की बैटरी समेत ये फीचर्स

Realme Narzo N55 : Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ब्रांड का नया फोन Narzo N सीरीज का हिस्सा है।

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 10:35 AM IST
,
Published Date: April 14, 2023 10:35 am IST

नई दिल्ली : Realme Narzo N55 : देश और दुनिया में स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इसको देखते हुए सभी मोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ब्रांड का नया फोन Narzo N सीरीज का हिस्सा है। हम बात कर रहे हैं Realme Narzo N55 की। ये स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Realme C55 जैसे फीचर्स के साथ ही आता है। हालांकि, इसमें आपको अलग डिजाइन मिलेगा. हैंडसेट में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन में 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें : PBKS Vs GT : गिल ने खेली तूफानी पारी, डेविड मिलर के Out होते ही GT के छूटे पसीने, तेवतिया ने चौका जड़कर टीम को दिलाई जीत… 

इतनी होगी Realme Narzo N55 की कीमत

Realme Narzo N55 :  रियलमी का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं फोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है। लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपये का डिस्काउंट Narzo N55 की खरीद पर मिल रहा है। ये ऑफर HDFC और SBI कार्ड ट्रांजेक्शन पर है। ये स्मार्टफोन 18 अप्रैल को सेल पर आएगा।

यह भी पढ़ें : पंडित जवाहर लाल ने ही किया था बाबा साहब अंबेडकर को हराने का काम, कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान 

Narzo N55 में मिलेंगे ये फीचर्स

Realme Narzo N55 :  Narzo N55 में आपको 6.52-inch का LCD पैनल मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन Full HD+ रेज्योलूशन वाली है। इसमें आपको iPhone के डायनैमिक आईलैंड की तरह फीचर मिलता है, जिसे Mini Capsule नाम दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ आता है।

हैंडसेट में 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 64MP के मेन लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ तो सिर्फ एक कहानी है…असद की हुई है हत्या? पूर्व सीएम ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर उठाए सवाल

Realme Narzo N55 :  स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। डिवाइस टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसमें स्टोरेज एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें