Realme GT7 Pro Launch Date in India: Realme GT7 Pro 4 नवंबर के दिन चीन में लॉन्च होने वाली है। इस फोन में 6,310mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें 12GB रैम दी जा सकती है। वहीं, यह फोन 50MP कैमरे से लैस होगा। खास बात यह है कि रियलमी का यह फोन SD 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। वहीं, अब इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की तारीख भी कंफर्म हो गई है।
कंपनी ने आधिकारिक टीजर जारी करते हुए ऐलान किया है कि, Realme GT 7 Pro आने वाले 26 नवंबर को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के टाइम की बात करें तो मोबाइल को भारतीय बाजार में लॉन्च इवेंट के जरिए दोपहर 12:00 बजे एंट्री मिलेगी।
ब्रांड ने लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन पर फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। माइक्रोसाइट के अनुसार यह इंडिया में आने वाला पहला स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट से लैस डिवाइस होगा। फोन को ऑरेंज कलर ऑप्शन में दर्शाया गया है। वहीं, लॉन्च के वक्त और भी कलर्स देखने को मिलेंगे।
रियलमी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि Realme GT7 Pro यूनिक मार्स डिजाइन के साथ आएगा। इसमें बैक पर टेक्सचर होगा। इसके साथ ही मल्टी-लेयर एंटी-ग्लेयर तकनीक मिलेगी। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ देखने को मिलेगा। साथ में हाइपर इमेज प्लस तकनीक की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी।
ब्रांड द्वारा शेयर किए गए टीजर इमेज में पुष्टि हुई है कि Realme GT 7 Pro 8T LTPO पैनल और 120 प्रतिशत अल्ट्रा-वाइड P3 कलर गैमट के साथ आएगा। यह इंडस्ट्री में पहली बार है। इसके साथ ही फोन में 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ Realme GT 7 Pro मोबाइल में लीक के अनुसार 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है।
Realme GT 7 Pro में टेलीफोटो कैमरा के जरिए 3X ऑप्टिकल जूम, 6X लॉसलेस जूम और 120X तक डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी।
Realme GT 7 Pro की गीकबेंच लिस्टिंग में सिंगल-कोर का स्कोर 3,178 और मल्टी-कोर का स्कोर 9,558 सामने आया था।
Realme GT 7 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। जबकि लिस्टिंग में यह 100वॉट चार्जिंग के साथ देखा गया था।
Realme GT7 Pro नेक्स्ट AI से लैस रखा जाएगा, जिससे एडवांस एआई-संचालित सुविधाओं का वादा किया गया है। इसमें एआई स्केच टू इमेज, एआई मोशन डेब्लर तकनीक, एआई टेलीफोटो अल्ट्रा क्लैरिटी और एआई गेम सुपर रिजॉल्यूशन जैसी इमेजिंग और गेमिंग सुविधाएं शामिल हैं।
Follow us on your favorite platform: